सीहोर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 30 व्यक्ति की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त हुई है। जो नसरुल्लागंज थाना क्षेत्र के निवासी है। जिले में एक्टिव/संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 116 है। कुल रिकवर की संख्या 2295 है। 48 संक्रमितों की उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। आज 371 सैम्पल लिए गए है।
आज पॉजीटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट एवं बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है।
वहीं पॉजीटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है । सर्वे दल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है तथा स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है।
जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 2459 है जिसमें से 48 की मृत्यु हो चुकी है 2295 स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है तथा वर्तमान में एक्टिव/ पॉजीटिव की संख्या 116है। आज 371 सैंपल जांच हेतु लिए गए। कुल जांच के लिए भेजे गए सेंपल 47178 हैं जिनमें से 44283 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। आज 175 सेंपलों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। कुल 365 सेंपलों की रिपोर्ट आना शेष है। पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सेंपल की रिजेक्ट