Spread the love

आष्टा । सीहोर जिले की आष्टा विधानसभा जो कि देवास लोकसभा क्षेत्र में आती है में कल 13 मई को मतदान होगा।

आज शहीद भगतसिंह कालेज से सभी 335 मतदान केंद्रों के लिये मतदान सामग्री ले कर मतदान पार्टियों को रवाना किया गया।

आज प्रातः सामग्री वितरण स्थल से सामग्री का वितरण किया। उसके बाद सभी रूट पर वाहनों से मतदान दलों को रवाना किया।

प्रातः कलेक्टर श्री प्रवीणसिंह एवं एसपी श्री मयंक अवस्थी आष्टा पहुचे एवं सामग्री वितरण व्यवस्था को देखा, जानकारी ली एवं सभी मतदान दलों के रवाना होने तक आष्टा ही रुके।

“मतदान के लिए बनाए गए हैं 335 मतदान केंद्र”

देवास संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आष्टा विधानसभा क्षेत्र में कुल 335 मतदान केंद्र है।

जिनमें नगरीय 61 एवं 274 ग्रामीण मतदान केंद्र शामिल है। आष्टा विधानसभा के अंतर्गत 335 मतदान केंद्रों में से 61 क्रिटिकल तथा 02 वल्नरेबल मतदान केंद्र हैं।

“2000 अधिकारी-कर्मचारी करेंगे मतदान”

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तीसरे चरण में लोकसभा निर्वाचन प्रक्रिया स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न किया जा चुका है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के लिए गत दिवस विभिन्न जिला अधिकारियों को दायित्व सौंपे गये है ।

इसी प्रक्रिया के तहत संसदीय क्षेत्र-21 देवास के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र आष्टा में मतदान कर्मी 1576, सेक्टर अधिकारी एवं कार्यपालिका मजिस्ट्रेट 36

सेक्टर पुलिस अधिकारी 36 और एफएसटी 04 कर्मचारी तैनात किए गए। इसके साथ ही विशेष पुलिस अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

“279449 मतदाता करेंगे मताधिकार का उपयोग”

लोकसभा संसदीय क्षेत्र देवास के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र आष्टा में कुल 279449 मतदाता है। जिनमें 144242 पुरुष मतदाता

135205 महिला मतदाता और 02 अन्य मतदाता शामिल है। आष्टा विधानसभा में 18-19 वर्ष के 10135 मतदाता है।

अस्सी वर्ष से अधिक आयु के 5458 मतदाता एवं सर्विस मतदाताओं की संख्या 395 है।

error: Content is protected !!