Spread the love

आष्टा । हनुमान जयंती पर आज आष्टा नगर में दादा हनुमान जी की जयंती में मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम,भंडारे आदि सम्पन्न हुए। प्रातः गल्लामंडी स्तिथ 11 मुखी हनुमान मंदिर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए मंडी में सम्पन्न हुई।

यहा महाआरती के साथ प्रसादी का वितरण हुआ। एवं नागरिको ने आयोजित भंडारे में भाग लिया। मंडी व्यापारी संघ अध्यक्ष रूपेश राठौर के नेतृत्व में शोभायात्रा का स्वागत किया। मंडी में व्यापारी संघ ने विशाल भंडारे का आयोजन किया,सभी व्यापारियों ने भंडारे में आये भक्तों को भोजन कराया।


आज नगर के प्राचीन कमल तालाब किनारे स्तिथ खेड़ापति हनुमान मंदिर,आदर्श कालोनी,बजरंग कालोनी स्तिथ खेड़ापति हनुमान मंदिर,जावर जोड़ के आगे खेड़ापति मन्दिर सहित अन्य सभी दादा के दरबार मे विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए।

सभी स्थानों पर बड़ी संख्या में भक्तों ने पहुच कर अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई। आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर जावर जोड़ स्तिथ प्राचीन चमत्कारी खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुचे यहा दादा के दर्शन पर पुजारी जी का स्वागत सम्मान किया।

एवं आयोजित भजनों के कार्यक्रम में शामिल हो कर मेहतवाड़ा के पहलवान का स्वागत सम्मान किया। विधायक आज जावर,मेहतवाड़ा,कुंडीया नाथू ग्राम भी पहुचे एवं आयोजित कार्यक्रमो में शामिल हुए। नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा भी आज नगर में आयोजित सभी कार्यक्रमो में शामिल हुए।

“प्रगति परिवार ने किया स्वागत”

हमारा नगर एक उत्सव प्रेमी नगर है,धर्म के प्रति यहा आस्था कूट कूट कर भरी है । नगरवासियों का धर्म के प्रति अनुराग स्वत ही झलकने लगता है ।

नागरिकों की यह स्वतः स्फूर्त आस्था प्रणम्य है हमे अपने नगर की शानदार परम्पराओं और धार्मिक चेतना पर गर्व करना चाहिए। यह उद्गार प्रभु प्रेमी संघ के संयोजक कैलाश परमार ने व्यक्त किये। उन्होंने मंगलवार को हनुमान जयंती के सुखद संयोग पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी ।

आज
हनुमान जयंती के अवसर पर नगर के उत्तरमुखी हनुमान भक्त मंडल द्वारा भव्य शोभा यात्रा निकाली गई । झांझ मंझिरे और ढोलक की थाप पर नाचते गाते और गगनभेदी जयकारे लगाते हजारों श्रद्धालु शोभायात्रा में शामिल हुए ।

मंडी क्षेत्र से प्रारम्भ हुई शोभा यात्रा नजर गंज बड़ा बाजार प्रगति मार्ग ,बुधवारा तथा गल चौराहा होते हुए गन्तव्य तक पहुंची । धर्मनिष्ठ प्रगति परिवार ने चल समारोह में शामिल भक्तों को पेयजल तथा शर्बत पिलाया ।

प्रगति परिवार के अनिल प्रगति ,प्रभु प्रेमी संघ के महासचिव प्रदीप प्रगति, संयोजक कैलाश परमार एडवोकेट पल्लव प्रगति तथा कार्तिक राठौर , नीलेश चौरसिया संतोष मालवीय , अयांश जैन , शेखर कामरिया , संजय जैन किला आदि ने शोभा यात्रा संचालक तथा मन्दिर के महंत श्री राजेश शर्मा का शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया ।

कैलाश परमार मित्रमंडल के सभी साथियों ने पालकी में विराजित वीर हनुमान की भक्ति भाव से आरती कर शोभा यात्रा में वितरित किये जा रहे प्रसाद को ग्रहण कर धर्म लाभ लिया ।

error: Content is protected !!