आष्टा । जैन धर्म के 24 वे तीर्थंकर भगवान श्री महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक के अवसर पर आष्टा नगर में संचालित मां पार्वती धाम गोशाला आष्टा में रहने वाली गोमाताओ को
आज श्री आदि जिन युवक चेरिटेबल ट्रस्ट मुंबई की ओर से समस्त गोमाताओं को 81 किलो गुड़ का पानी पिलाया गया
श्री आदि जिन युवक ट्रस्ट से श्री हितेश भाई संघवी, नंदप्रभा परिवार वालो ने मां पार्वती धाम गो शाला के विशेष सहीयोगी विपिन सिंघवी को दो दिन पूर्व सूचना दी थी कि महावीर जयंती पर आपके यहा गोशाला में जितनी भी गो माताएं हे
सभी को प्रभु श्री महावीर स्वामी जी के जन्म कल्याणक के दिन गुड़ का पानी पिलाना हे । जिसको विपिन सिंघवी, बंटी मालू ,विपिन बनवट, नरेंद्र कुशवाह, गोरेलाल परमार के सहयोग से गुड का पानी पिलाया गया।