Spread the love

आष्टा । अल्ट्राटेक सीमेंट भोपाल डिपो में अल्ट्राटेक बिल्डिंग सॉल्यूशन की श्रृंखला में एक नया नाम चंद्रवंशी ट्रेडर्स आष्टा का विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर के कर कमलों द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।


चंद्रवंशी ट्रेडर्स कन्नौद रोड आष्टा पर अब मकान निर्माण से संबंधित सभी जरूर की चीजों जैसे मकान के लिए ऋण, सीमेंट सरिया सेनेटरी पाइप प्लंबिंग पाइप इलेक्ट्रिकल सामान एवं रंग रोगन हेतु पेंट की व्यवस्था अब आष्टा में चंद्रवंशी ट्रेडर्स कन्नौद रोड द्वारा आपूर्ति करके की जावेगी।

आज ही के दिन भारत के उत्तरी जोन के सभी प्रदेशों में अल्ट्राटेक बिल्डिंग सॉल्यूशन के 75 आउटलेट की शुरुआत कंपनी ने एक ही दिन और एक ही समय में वर्चुअल की । जिसमें चंद्रवंशी ट्रेडर्स एकमात्र ऐसे विक्रेता है जिन्हें आउटलेट शुरू करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ उक्त कार्यक्रम में विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर के अलावा राजेंद्र सिंह दरबार एवं उनके अन्य साथियों सहित

कंपनी के डिपो हेड श्री उजेर मसूद, आलोक शुक्ला, नितिन जोशी, मोहित खुबान के अलावा आष्टा के श्री आरके जैन सहित सभी सिविल इंजीनियर एवं श्री संजय अग्रवाल, मनीष सुराणा, सूरज सिंह पटेल सहित अन्य व्यापारी एवं अल्ट्राटेक सीमेंट परिवार के कई शिल्पकार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे एवं इन्होंने अल्ट्राटेक सीमेंट यूबीएस के डीलर श्री विकास वर्मा को हार्दिक बधाई दी ।

You missed

error: Content is protected !!