Spread the love

“सराहनीय योगदान के लिए राज्यपाल ने की कलेक्टर श्री प्रवीणसिंह की प्रशंसा

शहीद सैनिकों के परिजनों एवं भूतपूर्व सैनिकों तथा उनके परिजनों के कल्याण के लिए चलाए जा रहे कार्यक्रमों में सराहनीय योगदान के लिए प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल द्वारा कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह को प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया है । कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह द्वारा जिले को आवंटित निर्धारित लक्ष्य से अधिक राशि एकत्र कर सैनिक कल्याण बोर्ड को दी गई ।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि भारतीय सैनिक युद्घ तथा शांति के समय एक सजग प्रहरी की तरह सेवाएं देते हैं । वे देश को जल, थल तथा वायु में बहुत की कठिन परिस्थितियों तथा मुश्किल क्षणों में हर समय देश की सीमा की रक्षा करते हैं तथा अपनी अमूल्य सेवाओं के द्वारा बाढ़, भूकंप, तूफान तथा प्राकृतिक विपदाओं के समय देश की सहायता करते हैं । सिविल प्रशासन की दंगे तथा आतंकवाद की स्थिति में सहायता करते हैं । इस तरह सैनिक देश की रक्षा तथा सुरक्षा में अपनी अहम भूमिका निभाते हैं । उन्होंने कहा कि ऐसे सैनिकों और उनके परिजनों का सहयोग करना हमारा दायित्व है ।

उल्लेखनीय है कि कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर जिले की ओर से धनराशि एकत्र करने में सक्रिय भूमिका निभाई गई । उनके प्रयासों से ही गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला सैनिकों के कल्याण के लिए निर्धारित लक्ष्य से अधिक राशि एकत्रित की गई । उल्लेखनीय है कि वर्ष 2022-23 में सीहोर जिले से निर्धारित लक्ष्य पांच लाख 23 हजार रुपए के विरुद्ध पांच लाख 33 हजार रुपए की राशि एकत्र की गई । इस धनराशि का उपयोग शहीद सैनिकों के आश्रित परिजनों, विकलांग सैनिक, भूतपूर्व सैनिक को उपचार, छात्रवृत्ति, स्वरोजगार एवं अन्य तरह से आर्थिक सहायता के लिए किया जाता है ।

“आष्टा पुलिस ने गुम नाबालिक अपहर्ता को कुछ ही घंटे में किया दस्तयाब”

पुलिसअधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा नाबालिग बालक – बालिकाओं के गुमशुदगी के प्रकरणों को प्राथमिकता पर लेकर त्वरित कार्यवाही की जावे । इसी तारतम्य मे थाना आष्टा पुलिस द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए
नाबालिग अपहर्ता को दस्तयाब किया । फरियादी द्वारा रिपोर्ट किया कि उसकी नाबालिक लड़की उम्र 17 वर्ष 01माह को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसला कर ले गया। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना आष्टा में अपराध क्रमांक 113/ 24 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण में अपहर्ता नाबालिक होने से प्रकरण को प्राथमिकता पर लिया जाकर टीम गठित कर अज्ञात आरोपी व पीड़ित की सतत तलाश की जा रही थी। टीम द्वारा अपहर्ता को इंदौर से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की । निरीक्षक सी. एल. रायकवार, उप निरीक्षक अपर्णा भट्ट, प्रधान आरक्षक देवेंद्र तिवारी, आरक्षक शुभम चंद्रवंशी, महिला आरक्षक रंजना परमार थाना पार्वती, आरक्षक धीरज पटेल आदि की सराहनीय भूमिका रही।

“नारी सम्मान संध्या सपन्न,उत्कृष्ट प्रतिभाओं का हुआ सम्मान”

स्थानीय निकुंज रिजार्ट मे जन परिषद आष्टा एवं डी सी बी बैंक तथा यूनानी दवा विक्रेता मंच के द्वारा महिला सम्मान संध्या का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डाक्टर पीनू जोशी भोपाल,विशिष्ट अतिथि महेंद्र जोशी अंतराष्ट्रीय प्रेरक वक्ता,अध्यक्षता पर्वतरोही मेघा परमार ने की ।
सर्व प्रथम स्वागत गीत वंशिका शर्मा नें गाया । कार्यक्रम का संचालन कर रहे कार्यक्रम सूत्रधार जुनेद खान द्वारा स्वागत के पश्चात् जन परिषद आष्टा के अध्यक्ष अब्दुर रऊफ लाला नें जनपरिषद के उद्देश्य बताये एवं 34 वर्षीय इस संस्था के कार्यकलापो का परिचय दीया। इसके पश्चात् मुख्य वक्ता मेघा परमार नें प्रभावी उधबोधन दिया एवं अपनी एवरेस्ट चड़ाई की कहानी बताई एवं ग्रामीण क्षेत्र मे बालिकाओं को आने वाली कठिनायों से इंगित किया।
प्रोफेसर डाक्टर पीनू जोशी नें भी अपनी जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला उनके बाद महेंद्र जोशी जी नें आयोजन की सराहना की एवं आयोजको डीसीबी बैंक और जनपरिषद की योजना की जानकारी दी । उसके पश्चात् जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान नें प्रभावी भाषण दिया एवं अपने राजनीती मे आने के और अपने चुनाव आदि से जुड़े रोचक प्रसंग सुनाये । भोपाल से पधारी आष्टा की बेटी डाक्टर ज़ेबा खान नें भी अपने अनुभव साझा किये एवं बेटी के महत्व एवं एक उम्दा समाज कैसे बने इस पर विचार दिए उन्होंने एक सुंदर और सुरक्षित माहौल मिले महिला को ऐसे समाज की कल्पना दी । डाक्टर मीना सिंघी नें भी अपने विचारों से आयोजको को सफल कार्यक्रम की बधाइयां दी ।
डाक्टर ललिता राय,अनीता यादव एडवोकेट,अलका पाठक चित्रकार, वंशिका गोस्वामी, सिमरन राशि तिवारी, संगीता ठाकुर नें भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम मे उपस्थित डाक्टर शुभम दलोदरिया नें छोटा किन्तु प्रभावी उधबोधन दिया ।
अंत मे आयुष विभाग आष्टा की डाक्टर शायनी अंजुम नें बेटी के महत्व एवं बेटा बेटी के भेद जोकि समाज मे है उस पर चर्चा की साथ ही बेटा पैदा करने पर बहु पर होने वाले सामाजिक दबाव के मुद्दे को उठाया ।
नगर के कवि अतुल सुराणा नें अपने गीत ग़ज़ल के माध्यम से श्रोता को सोचने मजबूर किया एवं नारी सम्मान छंद पेश किया । बीच बीच मे वंदना शर्मा ग्रुप द्वारा गीत प्रस्तुत किये गए ज़ब कोई बात बिगड जाए को सभी श्रोता द्वारा भी गाया गया साथ ही आओगे ज़ब तुम ओ साजना अरमा फुल खिलेंगे को खूब दाद मिली
समारोह मे डाक्टर ज़ेबा खान शिक्षविद भोपाल, जनपद अध्यक्ष दीक्षा सोनू गुणवान,नपा अध्यक्ष हेमकुवर मेवाड़ा,डाक्टर ललिता श्रीवास्तव, एवं अलका पाठक अंतराष्ट्रीय चित्रकार, डाक्टर शुभम दलोंद्रीया,महिला चिकत्सक डाक्टर शायनी अंजुम आयुष विभाग प्रमुख, पूर्व नपा अध्यक्ष डाक्टर मीना सिंघी, एडवोकेट अनीता यादव, दिव्यांग कोच सिमरन राशि तिवारी,गायक वंशिका गोस्वामी, नेशनल खिलाडी सॉफ्ट बाल और कोच संगीता ठाकुर को सम्मानित किया गया, एवं प्रतीक चिन्ह दिए गए अतिथियों द्वारा
कार्यक्रम परिवारिक माहौल मे सम्पन्न हुआ । कार्यक्रम मे आभार फेज़ उद्दीन पत्रकार द्वारा किया गया

“महिला दिवस पर इनरव्हील ग्रुप डिस्ट्रिक 304 का सम्मान समारोह संपन्न हुआ

महिलाओं के इस क्लब ने सामाजिक, धार्मिक,आदि शहर की सभी आवश्यक सामाजिक गतिविधियों में अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए हमेशा शहर का नाम रोशन किया है ।
इसी कड़ी में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित किए सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महिला न्यायाधीश श्रीमती ऋचा राजावत,उपस्थित रही। विशेष अतिथि के रूप में सहायक उपनिरीक्षक पुलिस अर्पणा भट्ट,महिला बाल विकास अधिकारी रेखा व्यास,डाक्टर अर्चना सोनी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना सिंगी,उपस्थित रही ।


कार्यक्रम की शुरुवात दीप प्रज्ज्वलित कर हुई,वही क्लब की सभी सदस्याओं द्वारा प्रार्थना की गई ।
क्लब की अध्यक्षा श्रीमती जयश्री शर्मा द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया ।
महिला दिवस के मौके पर क्लब ने शहर की उन महिलाओं का सम्मान भी किया जो हमेशा सामाजिक गतिविधियों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं,।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋचा राजावत ने अपने संबोधन में महिलाओं के अधिकारों और कानून के बारे में जानकारियां दी, वही पुलिस विभाग में सेवारत सहायक उपनिरीक्षक अर्पणा भट्ट ने भी महिला हितों के लिए उपयोगी आवश्यक कानूनी धाराओं से अवगत कराया।

महिला बाल विकास अधिकारी ने भी महिलाओं को अपने आत्म सम्मान को लेकर आवश्यक टिप्स दिए । क्लब की अध्यक्षा श्रीमती जयश्री शर्मा ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया, वही अपने उद्बोधन में कहा की सभी महिला अधिकारियों को देख कर प्रेरणा मिलती है की आज नारी कमजोर नही हे । समाज के उत्थान में आज भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । क्लब की सभी पदाधिकारियों और सदस्यो ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी आमंत्रित महिलाओं का उनके कार्य क्षेत्र में महत्तवपूर्ण कार्य करते रहने के लिए

क्लब कीअध्यक्षा श्रीमती जयश्री शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीमती रीना शर्मा, सचिव संगीता सोनी, ने माला पहना कर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया , सम्मानित महिला अतिथियों में श्रीमती किरण रांका पत्रकार,कविता जायसवाल,श्रेमतिविजय लक्ष्मी उपाध्याय, नीलम जी सोनी,डाक्टर मीना सिंगी,डाक्टर शाहिनी का सम्मान किया ।कार्यक्रम के अंत ने सभी का आभार क्लब की सचिव संगीत सोनी ने किया । वही पूरे कार्यक्रम का संचालन श्रीमती आरती शर्मा ने किया ।

“किसान अब 16 मार्च तक करा सकते है पंजीयन”

रबी विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर गेहूँ उपार्जन करने के लिये पंजीयन की अवधि 10 मार्च तक निर्धारित की गई थी । अब प्रदेश के गेहूँ उत्पादक किसानों को समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न विक्रय के अधिक से अधिक अवसर प्रदान करने के लिये किसान पंजीयन की अवधि 16 मार्च 2024 तक बढ़ा दी गयी है।

You missed

error: Content is protected !!