आष्टा । आष्टा थाना अंतर्गत आने वाले आष्टा भीमपुरा ग्राम के पास शाम लगभग 6:30 बजे दो बाइक आमने-सामने टकरा गई जिसमें दो लोगों की मौत हो गई तथा 3 लोग घायल हो गये। मृतक में एक 7 साल का बालक है। प्रभारी टीआई श्री सीएल रायकवाल ने इस घटना की पुष्टि की है।
मोके पर पहुचे एसआई श्री दिनेश यादव ने बताया कि इस घटना में मृतक का नाम भादरसिंह पिता जगन्नाथ उम्र 40 वर्ष निवासी बमुलिया भाटी तथा बालक हर्ष पिता राजेन्द्र मालवीय उम्र लगभग 7 साल निवासी कालापीपल इछावर की मृत्यु हो गई है तथा इस घटना में राजेंद्रसिंह मालवीय की जीभ कट गई है।
फाइल चित्र
दोनों बाइको पर बैठी दो महिलाए भी इस घटना में घायल हुए है। गायक को जिला चिकित्सालय रेफर किया है वही दोनों मृतकों का पीएम आष्टा सिविल अस्पताल में आज होगा । एसआई श्री यादव ने बताया मर्ग कायम कर जांच में लिया गया है।