Spread the love

आष्टा । रविवार को श्री राजपूत क्षत्रिय संघ के बेनर तले श्री राम मंदिर सामाजिक धर्मशाला उज्जैन में सिंध एवं मारवाड़ से संबंधित राजपूत क्षत्रिय समाज एवं राजपूत क्षत्रिय समाज के सभी कुल गोत्र वंश का बड़वाज़ी के पूर्वजों द्वारा सम्भालकर रखा हस्तलिखित वंशावली इतिहास विक्रम संवत 966 एवं 1272 से इतिहास और वंशावली लेखक बड़वा जी की एक सामूहिक बैठक हुई,

बैठक में समस्त बड़वाओ द्वारा समाज के मूल राजवंश की विसतृत इतिहासिक जानकारी तथा मूल इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सत्य प्रमाणित जानकारी दी ।
समाज में जो कुछ भ्रांतियां वर्षों से फैली हुई थी जैसे जातीगत पहचान सेंधव से होती थी और समाज के लोगों द्वारा भी लिखी बोली जाती रही थी उसका निवारण किया और सही जानकारी प्रस्तुत की।


असल में सेंधव सिंध देश से निकासी के कारण एक पहचान बनी थी न कि जाति। समाज के पधारे हुए राजपूत सरदारों ने बड़वा जी द्वारा दी गई सभी इतिहासिक जानकारीयों पर सहमति प्रदान की और साथ ही समाज के भी समस्त राजपूत सरदारों ने अपनी मूल जातिगत पहचान राजपूत क्षत्रिय ही हे एवं अपने मूल कुल गोत्र वंश और अपनी राजपूताना संस्कृति संस्कार और परंपराए अपनाने पर जोर दिया।


बेठक में पारित प्रस्ताव जिनमें, अपनी जातिगत पहचान राजपूत क्षत्रिय ही लिखने बोलने, अपने मूल और पुरातन कुल राजवंश लिखने बोलने तथा राजपूताना संस्कृति संस्कार परंपरा आत्मसात करने पर बैठक में पधारे समस्त राजपूत क्षत्रिय सरदारों ने पूर्ण सहमति प्रदान करते हुए और समर्थन किया ।


समाज के वरिष्ठ जनों ने भी अपने राजपूत क्षत्रिय इतिहास पर गर्व करते हुए समस्त कुल गोत्र वंश के बड़वा जी का धन्यवाद किया तथा आभार जताया। पधारे हुए समस्त राजपूत सरदारों के नाम लिखना यहाँ संभव नहीं लेकिन उन्होने समय देकर ये साबित कर दिया है कि समाज जन अब अपने मूल इतिहास तथा संस्कृति परंपरा कुल गोत्र वंश की जानकारी प्राप्त करने के लिए उत्सुक है और जो सही है वही स्वीकार करना चाहता है, किसी कपोल कल्पित बातों और इतिहास को सुनना और स्वीकारना नहीं चाहते।

सम्मेलन में पधारे सहयोगी गणमान्य ठा पोपसिंघ जादौन टोंक जनपद अद्यक्ष ठा सूरज सिंह जनपद अध्यक्ष ठा राय सिंह जी टाक पूर्व अध्यक्ष पूर्व म प्र पाठ्य पुस्तक निगम ठा महेंद्र सिंह भानाखेड़ी ठा गोपाल सिंह लुहाणा ठा सुरेन सिंह डॉक्टर ठा भिस्म सिंह डॉक्टर कु धर्मेंद्र सिंह चौहान ठा कुंवर संजय सिंह दरबार, कुंवर बलवान सिंह, चंदरसिंह जादौन शाहपुरा , सुरेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह सिसोदिया करणी सेना जिला अध्यक्ष,अजब सिंह ठा शैलेंद्र सिंह आकेसिंग ठा नरेंद्र सिंह कालू खेड़ी ठा नाथूँ सिंह तवर

पत्रकार राजेंद्र सिंग गुणेरा पदमसिंह अद्यापक डॉक्टर राज प्रताप सिंह कु राजेंद्र सिंह पगरिया ठा राजेश सिंह सोलंकी वकील साब एवं समस्त टीम श्री राजपूत क्षत्रिय संघ म प्र उपस्थित हुए एवं समाज के 365 ठीकानो के प्रतिनिधि उपस्थित हुए एवं कार्यक्रम का संचालन कूँ चंद्रपाल सिंह कु सुरेन्द्र सिंह कालापीपल द्वारा किया ठा.अनार सिंह चौहान ने एवं महासचिंव ठा ठाकुर सिंह मकवाणा आगरोद ने आभार माना ।

You missed

error: Content is protected !!