Spread the love

आष्टा । आज के प्रतियोगी माहौल में विद्यार्थियों में पढ़ाई के साथ-साथ अन्य सकारात्मक गतिविधियों में भी प्रवीणता आवश्यक है। उनके व्यक्तित्व के सम्पूर्ण विकास के लिए विद्यालय में होने वाली विभिन्न उत्साहवर्धक गतिविधियां व कार्यक्रम इस हेतु सर्वश्रेष्ठ माध्यम होते है।

इसी संदर्भ स्थानीय टैलेण्ट इनोवेटिव हायर सेकेण्डरी स्कूल, आष्टा में गत् दिनों माध्यमिक स्तर ‘‘टैलेण्ट स्टार्स महोत्सव‘‘ के अंतर्गत वार्षिक स्पोर्ट्स मीट, विज्ञान-कला प्रदर्शनी व सांस्कृतिक गतिविधियो तथा वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार

वितरण कार्यक्रम का सफल एवं प्रभावी आयोजन किया गया। जिसमें अनेक खेल-कूद प्रतियोगिताओं, ड्राइंग,रंगोली प्रतियोगिता, विज्ञान मॉडल एवं विभिन्न कला प्रदर्शनी में टैलेण्ट के स्टार विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभाओं की चमक बिखेरी।

आयोजनों की श्रंखला में अंतिम दिन वार्षिकोत्सव में सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक व राष्ट्रीयता के विषयों पर अनेक सांस्कृतिक, मधुर, गरिमामय प्रस्तुतियों का विद्यार्थियों द्वारा मंचन किया गया।


सर्वप्रथम कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमति भगवती जायसवाल द्वारा दीप प्रज्जवलन कर एवं माँ सरस्वती, भारत माता तथा स्व. श्री बद्रीलाल जी जायसवाल के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती की वंदना एवं स्वागत नृत्य से की गई।


इस अवसर पर प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने उपस्थित सभी सम्मानित अभिभावको व अतिथियों का अभिनंदन करते हुए आष्टा क्षेत्र में अपनी संस्था व सभी विद्यार्थियों के प्रति सर्वश्रेष्ठ शिक्षा एवं उनके सर्वांगीण विकास के अपने संकल्प को दोहराया एवं सभी को अपने विश्वास व सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।


कार्यक्रम के अंतिम चरण में सभी विजेता खिलाड़ियो को ट्रॉफी व पदक देकर सम्मानित किया साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों में सम्मिलित सभी विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका भी उत्साहवर्धन किया गया।


खचाखच भरे दर्शक दीर्घा में उपस्थित सभी अभिभावकों व अतिथियों ने सम्पूर्ण आयोजन की अत्यधिक प्रशंसा की व भरपूर आनंद लिया एवं इस हेतु विद्यालय प्रबंधन को धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम का सफल संचालन शिक्षिका श्रीमति ज्योति रमानी, श्री टी.एन. शुक्ला सर, गणेश दुबे सर, अजय सर व कक्षा 9 एवं 11 की छात्राओं ने सम्मिलित रूप से किया। अंत में आभार नंदकिशोर विश्वकर्मा सर ने प्रकट किया।

You missed

error: Content is protected !!