Spread the love

आष्टा । 19 फरवरी को रात्रि में करीब 7 बजे के आस पास आष्टा सीहोर मार्ग पर स्तिथ पेट्रोल पम्प के परिसर में खड़ी एक जेसीबी को कोई अज्ञात चोर चुरा कर ले गये। इतने बड़े वाहन का चोरी होना निश्चित अन्य उन वाहन मालिकों के लिये चिंता का कारण बन गया था जिनके अपने भी बड़े चुपहिया वाहन है। घटना की जानकारी जेसीबी मालिक सुनील प्रजापति को दूसरे दिन 20 फरवरी को सुबाह मिली।

सुबाह आष्टा थाने पहुच कर पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हुई,घटना स्थल पहुची,पेट्रोल पम्प पर लगे कैमरे चैक किये जिसमे जेसीबी चुरा कर ले जाते कैद तो हुआ पर आरोपी का चेहरा धुंधला दिखाई दे रहा था। फिर पुलिस अमलाह टोल नाके पहुची यहा भी वो कैमरे में कैद हुई,एक युवक भी जो टोल शुल्क चुकाने उतरा था दिखा।

यहा के बाद उक्त जेसीबी सीहोर के आगे वाले टोल के कैमरे में भी वो कैद है। अब पुलिस इसके आगे जेसीबी की खोज में जुटी है। वही अंततः आज आष्टा पुलिस ने जेसीबी मालिक सुनील प्रजापति की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ जेसीबी चोरी कर ले जाने का मामला दर्ज कर लिया है। देखना है अब पुलिस इस मिली चुनोती को सफलता में कब तक बदलती है।

You missed

error: Content is protected !!