Spread the love

आष्टा । जनपद शिक्षा केंद्र आष्टा में आज बी.पी.एम.यू. बैठक तरुण कुमार बैरागी (बी.आर.सी.सी.) की अध्यक्षता में की गई |


बैठक के दौरान मिशन अंकुर टीम द्वारा पिछले माह में किए गए कार्यों की समीक्षा एवं आगामी योजना पर विस्तार से बातचीत करते हुए निपुण लक्ष्य, निपुण शाला की सूची एवं मासिक एफ.एल.एन. शैक्षिक संवाद की योजना सुनिश्चित की गई, तथा 19 फरवरी को राज्य द्वारा चयनित आष्टा के 24 शालाओं में होने वाले मिडलाइन असेसमेंट पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए 100% बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु कहा गया |

जिससे राज्य द्वारा निर्धारित 100% बच्चों का असेसमेंट किया जा सके। तरुण कुमार बैरागी (बी.आर.सी.सी.) द्वारा सभी जनशिक्षकों एवं बी.ए.सी. के जनवरी माह के कक्षा अवलोकन एवं स्पॉट असेसमेंट डाटा पर चर्चा करते हुए फरवरी माह में राज्य द्वारा निर्धारित टारगेट को 100% पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया गया |

बैठक में मिशन अंकुर टीम से सभाजीत पटेल अंकिता भुजबल एवं बी.आर.सी. आष्टा से अनिल श्रीवास्तव (नव साक्षरता समन्वयक), हरेंद्र सिंह (लेखापाल), मनोज विश्वकर्मा (बी.ए.सी.), मनोहर विश्वकर्मा (बी.ए.सी.), फूलचंद सांकले (बी.ए.सी.), देव जी मेवाड़ा (बी.ए.सी.), शालिनी सारसिया (बी.ए.सी.), प्रतिमा भावक, राजेश कुमार, सुरेन्द्र मेवाडा, रवि मेवाड़ा एवं समस्त जन शिक्षक उपस्थित रहे |

error: Content is protected !!