Spread the love

आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को चोरी की घटना के आरोपी की पतारसी कर गिरफ्तार करने निर्देश दिये गये थे ।

श्री मयंक अवस्थी एसपी सीहोर

उपरोक्त दिशा निर्देशो के पालन में थाना पार्वती क्षेत्र में पटेल वैयरहाउस ग्राम चिन्नौटा मे चोरी के आरोपी की पतारसी कर आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है । दिनाँक 12.02.24 को फरियादी शिवनारायण वर्मा निवासी ग्राम चिन्नौटा पटेल वैयर हाउस गार्ड द्वारा रिपोर्ट किया था

कि घर से वेयरहाउस आया तो मेरे गांव का दीपक तथा संतोष अपनी मोटरसाईकिल पर एक बैटरी व जनरेटर रखकर ले जाते हुए दिखे तो मैने आवाज लगाई तो नही रूके और आष्टा तरफ भाग गये मैने दोडकर अपने गार्ड वाले कमरे तरफ गया तो देखा की मेरे गार्ड वाले कमरे का ताला टूटा हुआ था।

श्री आकाश अमलकर एसडीओपी आष्टा

उसमे रखी एमरोन कम्पनी की बैटरी व सेरोवर कम्पनी का एक सिंगल फेज का छोटा जनरेटर लाल रंग का रखा था नही दिखे । जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध अप क्र 52/2024 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था । आरोपियो की पतारसी में टीम गठित ने विडियो फुटेज देखे व मुखबीर मामुर किये गये की सूचना मिली की इन्दौर नाका अलीपुर मे दो व्यक्ति चौरी गई बैटरी व जनरेटर बैचने की बात कर रहे थे ।

श्री चिन्मय मिश्रा थाना प्रभारी पार्वती

प्राप्त सूचना पर पुलिस तुरन्त इन्दौर नाका अलीपुर पहुंची जहा बताये हुलिए के दो व्यक्ति पुलिस को देख इधर उधर होने लगे जिन्हे हमराह फोर्स की मदद से घेराबन्दी कर आरोपी दीपक पिता मोहन लाल जेलवाल उम्र 25 वर्ष निवासी चिन्नौटा एवं संतोष पिता हरनाथसिहं उम्र 33 वर्ष निवासी चिन्नौटा थाना पार्वती जिला सीहोर को मय चोरी गया मश्रूका एमरोन कम्पनी की बैटरी व सेरोवर कम्पनी का 80 सीसी का छोटा जनरेटर लाल रंग का, के पकडने मे सफलता प्राप्त की ।

वेयरहाउस से चोरी गया मशरूका

आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया । थाना प्रभारी पार्वती उनि चिन्मय मिश्रा,सउनि हुल्लास चन्द वर्मा , प्र. आर रामबाबु , आर राजकुमार, आर. अरूण, आर गोविन्द, सै जितेन्दर कुमार, सैं आत्माराम तथा पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

You missed

error: Content is protected !!