सीहोर । मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री शिवराज सिंह चौहान रविवार को सीहोर जिले के शाहगंज पहुंचे जहां वह नगर परिषद में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस दौरान विदिशा संसदीय क्षेत्र सांसद श्री रमाकांत भार्गव मौजूद थे।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अब किसानों को लगातार 10 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाएगी और एक हफ्ते मैं पाली बदली जाएगी जिससे कि जिन्हें रात में बिजली मिल रही है उनको एक हफ्ते दिन में बिजली मिलेगी और जिन्हें दिन में बिजली मिल रही है उन्हें 1 हफ्ते रात में बिजली दी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने मुख्यमंत्री को विभिन्न समस्याओं को लेकर आवेदन दिए, जिस पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कलेक्टर श्री अजय गुप्ता को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द इन आवेदनों का निराकरण करवाया जाए जिससे कि लोगों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़े।
इस मौके पर कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, श्री रवि मालवीय श्री, राजेंद्र सिंह राजपूत, श्री महेश उपाध्याय सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।