Spread the love

आष्टा । 3 फरवरी को सिद्दीकगंज थाना क्षेत्र के खाचरौद ग्राम से दो परिवारों की नाबालिक बच्चियों को अज्ञात आरोपियों द्वारा बहला फुसला कर अपहरण कर ले जाने की शिकायतों पर सिद्दीकगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू की गई। पुलिस को इस मामले में बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस द्वारा जारी की गई विज्ञप्ति अनुसार थाना सिद्दीकगंज जिला सीहोर अंतर्गत दिनांक 03/2/24 को खाचरोद निवासी पृथक -पृथक फरियादीयो व्दारा उनकी नाबालिग बच्चियों को अज्ञात आरोपियों व्दारा बहला फुसलाकर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना सिद्दीकगंज में क्रमशः अप.क्र. 17/24, 18/24 धारा 363 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया गया है।

श्री आकाश अमलकर,एसडीओपी आष्टा

प्रकरण मे पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) आष्टा श्री आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना सिद्दीकगंज निरी. गोपिन्द्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में अपहर्ता की दस्तयाबी हेतु

थाना सिद्दीकगंज की पुलिस टीम गठित की गई थी । पुलिस टीम व्दारा तत्काल कार्यवाही की गई एंव उक्त टीम के द्वारा दिनांक 08/02/24 को दोनों मामलों की अपहर्ताओं को आरोपियों के कब्जे से ग्राम चामसी थाना पार्वती से दस्तयाब किया गया।


तथा ग्राम खाचरोद निवासी आरोपी अंकित मालवीय पिता गंगाराम एवं अजय पिता मिठ्ठलदास निवासी खाचरोद को अभिरक्षा में लिया गया। मिली इस बड़ी सफलता में निरी.गोपिन्द्र सिंह राजपूत व गठित टीम के सउनि लोकेश नेवारे, आर. राकेश डावर, आर. कावसिंह रावत, म.आर दुर्गा निगम, सै. संतोष वर्मा,५ सै. धर्मेन्द्र, सै. माधवसिंह, सै. राहुल वर्मा व सायबर सेल टीम सीहोर प्र.आर. सुशील साल्वे, आर. विकास चौरसिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

You missed

error: Content is protected !!