Spread the love

आष्टा । शहर के महादेव नर्सिंग कॉलेज के नाम से चल रही फर्जीवाड़े की दुकान को लेकर मामला गरमाता जा रहा है छात्र छात्राओं के साथ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ( एनएसयूआई ) के नेता विजय सोलंकी इस मामले को लगातार उठा रहे हैं सोलंकी ने आज

महादेव नर्सिंग के पीड़ित छात्र छात्राओं को सीहोर कलेक्टर पर है भरोसा,वे करेंगे न्याय,लिखा पत्र

सीहोर कलेक्टर को पत्र लिखकर महादेव नर्सिंग कॉलेज के संचालक हर्षवर्धन श्रृंगी पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी करने की मांग करते हुए कहा कि लगातर नर्सिंग कॉलेज द्वारा छात्रों के साथ धोखाधडी का मामला।

बढ़ते जा रहा है महादेव नर्सिंग कॉलेज द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया गया है एडमिशन के नाम पर मोटी रकम वसूल करके अंधकार में रखा जा रहा है न तो कॉलेज के पास बिल्डिंग है न हॉस्पिटल ।

एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर छात्र नेता विजय सोलंकी ने बताया कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई हमेशा छात्र छात्राओं के मुद्दों को प्रमुखता से उठाता हैं ।

हाल ही में आष्टा शहर में नर्सिंग छात्र छात्राओं के साथ धोखाधड़ी कर उनको भविष्य चौपट करने वाले फर्जी महादेव नर्सिंग कॉलेज के संचालक हर्षवर्धन श्रृंगी पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करें ।

ये है महादेव नर्सिंग कालेज का संचालक हर्षवर्धन श्रृंगी

क्योंकि आष्टा शहर के सैकड़ों छात्र छात्राओं के साथ धोखाधड़ी कर लाखों रूपए लूटने का क्रतय हर्षवर्धन श्रृंगी द्वारा किया गया है जो कि क्षमा योग्य नहीं हैं क्योंकि कई छात्र छात्राएं निम्न वर्ग से हैं जिनके परिजनों ने कर्ज लेकर गहने ( जेवरात) गिरवी रख कर कालेज संचालक को पैसे दिए हैं ।

लेकिन कालेज संचालक ने उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया वहीं महादेव कालेज के संचालक छात्र छात्राओं को लगातार धमकियां भी दे रहे हैं अगर किसी छात्र छात्राओं को कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार हर्षवर्धन श्रृंगी होंगे ।

इस तरह रोजाना हो रहे है कालेज के खिलाफ आंदोलन

विजय सोलंकी ने बताया कि वहीं कालेज बिना बिल्डिंग और अस्पताल के कागजों में अस्पताल और कालेज चलाया जा रहा था साथ ही छात्र नेता सोलंकी ने कलेक्टर से आग्रह किया है कि आपके द्वारा गठित की गई जांच कमेटी की रिपोर्ट में जो भी दोषी पाए जाता हैं उस पर निष्पक्ष कार्रवाई करें


छात्र छात्राएं,पालक थाने तक भी पहुचे है

विजय सोलंकी ने कलेक्टर से मांग की है कि छात्र छात्राओं के साथ धोखाधड़ी करने वाले हर्षवर्धन श्रृंगी पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करें एवं सभी स्टूडेंट्स के दस्तावेज और फीस वापस करने के निर्देश जारी करने के साथ साथ कालेज संचालक पर

जुर्माना लगाकर सभी छात्र छात्राओं को मुआवजा प्रदान करें साथ ही सोलंकी ने पत्र में लिखा कि सभी स्टूडेंट्स को आपसे बहुत उम्मीद हैं की कड़ी से कड़ी कार्यवाही करेंगे जिससे कि आगे कोई भी अन्य कालेज संचालक छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की हिम्मत नहीं करेगा ।

You missed

error: Content is protected !!