आष्टा । आज आष्टा का साप्ताहिक हॉट बाजार था । अलीपुर जैन मंदिर रोड पर रहने वाली महिला श्रीमति सोनिया जैन अपने पति सुकेश जैन के साथ हाट बाजार में सब्जी खरीदने पहुंची थी । जिस वक्त वह सब्जी बाजार में टमाटर खरीदने के लिए टमाटर छांट रही थी ।
तभी आसपास जमा कुछ महिलाओं में से एक अज्ञात महिला ने सब्जी खरीद रही महिला सोनिया जैन के गले से सोने की चेन उड़ा दी । जैसे ही महिला को पता लगा उन्होंने अपने पति को उक्त घटना से अवगत कराया ।
आसपास खोजबीन भी की लेकिन चेन स्नेचिंग की घटना को अंजाम देने के बाद महिलाओं का वह समूह नदारत हो गया । घटना के बाद पीड़ित महिला अपने पति के साथ आष्टा थाने पहुंची
एवं पुलिस को अपने साथ घटी चैन स्नैचिंग की घटना की जानकारी दी । प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीपुर जैन मंदिर रोड पर रहने वाली महिला श्रीमती सोनिया जैन पति सुकेश जैन उम्र 39 वर्ष आज शाम लगभग 6:00 बजे के करीब हाट बाजार में सब्जी खरीदने पहुंची थी तभी उक्त घटना घटी ।