आष्टा । आष्टा के आमला मज्जू ग्राम में चल रहे श्री सीताराम महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह के चौथे दिन आज प्राचीन श्री राम मंदिर से भगवान भोलेनाथ, श्री राम जी, लक्ष्मण जी, सीता जी, हनुमान जी, तेजाजी एवं शीतला माता जी की भव्य शोभा यात्रा बड़े ही धूमधाम से निकाली गई। शोभा यात्रा का ग्राम ने जगह जगह ग्रामीण जनों ने भव्य स्वागत कर भगवान की प्रतिमा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
शोभा यात्रा प्राचीन श्री राम मंदिर पहुंची इसके पूर्व भगवान की प्रतिष्ठा, भोग लगाने, कलश चढ़ाने, एवं ध्वज चढ़ाने की बोली लगाई गई जिसमें भक्तजनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
मंदिर में प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा की बोली लेने का लाभ श्री राम मंदिर जाट समाज समिति अामला मज्जू अध्यक्ष बाबूलाल जाट पुत्र पत्रकार धनंजय जाट, भागीरथ पचार, देवाजी बेनीवाल, शोभाराम लटियाल, रामचंद्र लटियाल, राजाराम लटियाल, रामचंद्र पटेल, रेेवाराम लटियाल, मांगीलाल पचार द्वारा प्रतिष्ठा की बोली ली गई।
इसी कड़ी में मंदिर का प्रथम गेट खोलने की मुन्ना लाल पांचापूरा, भोग लगाने की रेवाराम लटियाल,भगवान की प्रथम आरती की रेवाराम खोजा, ध्वज चढ़ाने की हजारी गोलीया द्वारा बोली ली गई।
30 नवंबर सोमवार को प्रातः 8:00 बजे प्राण प्रतिष्ठा, ध्वज चढ़ाने,भोग लगाने, कलश चढ़ाने आदि का आयोजन बोली लेने वाले लाभार्थियी द्वारा किया जाएगा
प्रतिष्ठा पश्चात प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक महा प्रसादी एवं भंडारे का आयोजन सम्पन्न होगा ।