Spread the love

आष्टा । महादेव नर्सिंग कॉलेज के संचालक हर्षवर्धन श्रृंगी द्वारा छात्रों के साथ शिक्षा के नाम पर जो ठगी,धोखाधड़ी,फीस के नाम पर बसूली गई मोटी रकम और सैकड़ो छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ किये गये खिलवाड को लेकर आज एक बार फिर पीड़ित छात्रों को न्याय दिलाने एनएसयूआई छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष देवेंद्रसिंह ठाकुर के नेतृत्व में

आष्टा तहसील कार्यालय में धरना प्रदर्शन कर महादेव नर्सिंग कालेज के खिलाफ जमकर नारेबाजी करके जोरदार प्रदर्शन किया गया एवं महादेव नर्सिंग कॉलेज के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही करने एवं छात्रों को तरह तरह के माध्यमो से डराने धमकाने वाले इस कॉलेज के संचालक हर्षवर्धन श्रृंगी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ज्ञापन एसडीएम श्री आनन्दसिह राजावत को सोपा ।

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने एसडीएम से चर्चा कर बताया की इस कॉलेज के छात्र छात्राओं के सभी ओरिजनल दस्तावेज महादेव नर्सिंग कॉलेज के पास उनके कब्जे में है। वही छात्र नेता विजय सोलंकी ने बताया कि छात्र-छात्राओं को

इस कॉलेज का संचालक हर्षवर्धन द्वारा तरह तरह के माध्यमो से डराया धमकाया जा रहा है । उसके द्वारा डराने धमकाने के ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो चुके है। एनएसयूआई ने एसडीएम को जानकारी दी कि आज भी जब सुबह ज्ञापन देने आ रहे थे तो एक छात्र के आसपास अज्ञात कार ने चक्कर लगाए और छात्र को धमकाया । इसकी भी जांच हो।

ये है पीड़ित छात्रों के आरोप जो थाने में पूर्व में प्रेस को बताये


आज आंदोलनरत छात्रों ने मांग की की महादेव नर्सिंग कॉलेज के संचालक हर्षवर्धन को गिरफ्तार किया जाये, सभी छात्र छात्राओं के जो ओरिजनल दस्तावेज कालेज के कब्जे में है वे छात्रों को दिलाये जाये, छात्र छात्राओं से कालेज ने जो फीस,ड्रेस शुल्क,ट्रेनिग शुल्क की राशि बसूली वो वापस दिलाई जाये,तथा कॉलेज प्रबंधन के कारण छात्र छात्राओं के जो कीमती 4 साल बर्बाद हुए उसका मुआवजा सभी पीड़ितों को दिलाया जाये।

एसडीएम छात्रों को जानकारी देते हुए

ज्ञापन के दौरान एसडीएम ने बताया कि 2 दिन में सारे बच्चों के डॉक्यूमेंट वापस कर दिए जाएंगे । आंदोलन के दौरान आज एनएसयूआई ने भाजपा सरकार पर भी कई आरोप लगाये।

आज तहसील में NSUI ने दिया धरना प्रदर्शन

आज तहसील में आंदोलन के दौरान एनएसयूआई जिला अध्यक्ष देवेंद्रसिंह ठाकुर, छात्र नेता विजय सोलंकी, अन्वेश पटेल , अंशु ठाकुर, राहुल पटारिया , आशु नामदेव, शुभम कुशवाह, देवराज मालवीय, कारण , पवन परमार, दीपक , नवीन, पवन , आदित्य, ठाकुरप्रसाद, सहित बड़ी संख्या में छात्र,छात्र नेता आदि उपस्तिथ रहे।

स्मरण रहे विगत एक सप्ताह से महादेव नर्सिंग कॉलेज के खिलाफ अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एनएसयूआई दोनों ही छात्र संगठन पीड़ित छात्रों की आवाज बनकर कॉलेज संचालक के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं लेकिन अभी तक कॉलेज की ओर से अपना कोई पक्ष प्रेस को नहीं देना भी चर्चा का विषय बना है, इसका यही मतलब निकल रहा है कि दाल में जरूर कल है.?

इनका कहना है

पूर्व में आप लोगो ने जो ज्ञापन दिया था उसकी जांच एसडीओपी आष्टा द्वारा की जा रही है,कलेक्टर महोदय ने भी एक अलग से जांच दल गठित किया है,वो दल भी जांच कर रहा है। अगर कॉलेज के संचालक हर्षवर्धन के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज हो गई होगी तो उसे गिरफ्तार करने,उसके खिलाफ चालान पेश करने का कार्य पुलिस का है। महादेव नर्सिंग कॉलेज की शिकायतों की जांच,कार्यवाही सब कुछ नियमो के तहत कानून के हिसाब से होगा,कानून अपना कार्य करेगा-श्री आनन्दसिह राजावत एसडीएम आष्टा

इनका कहना है…


आज एनएसयूआई के छात्र ओर महादेव नर्सिंग कालेज के छात्रों ने प्रदर्शन किया,ज्ञापन सौपा है। जो मांग की है जांच में जो भी तथ्य आयेंगे, जो दोषी पाया जायेगा उस पर समुचित कार्यवाही की जायेगी । आज उनका आवेदन ले लिया है। पूर्व में जिन छात्रों ने दस्तावेज दिलाने के आवेदन दिये थे

उन्हें दस्तावेज दिलवा दिये है,आज कुछ ने आवेदन दिये है,उन्हें भी जल्द दस्तावेज दिलवा दिये जाएंगे,इस मामले की जांच कलेक्टर महोदय द्वारा गठित टीम कर रही है,थाने में कॉलेज संचालक के खिलाफ अभी कोई एफआईआर दर्ज नही हुई है,इसलिए गिरफ्तारी का प्रश्न ही नही उठता है-श्री पुष्पेन्द्रसिंह राठौर, टीआई थाना आष्टा

You missed

error: Content is protected !!