आष्टा । मुखवीर की सूचना राष्ट्रीय बजरंग दल को मिलने के बाद आष्टा कन्नौद रोड पर मंडी गेट के सामने एक पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 39 जी 2172 को पकड़ा तथा उसकी जब तलाशी ली गई तो
पिकअप वाहन में पांच गोवंश भरे हुए थे । हिंदू संगठन ने वाहन को पकड़ने के बाद इसकी सूचना आष्टा पुलिस को दी । पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को एवं बहन के साथ पकड़े दो आरोपियों को पुलिस आष्टा थाने ले गई ।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त वाहन आष्टा कन्नौद रोड से गुजरने वाला है की सूचना मिलते ही राष्ट्रीय बजरंग दल के लोग कन्नौद रोड पर पहुंच गए थे तथा वहां से गुजरते वाहन को पकड़ा और पुलिस के सुपुर्द किया
बाद में पिकअप वाहन में भरे गोवंश को पार्वती धाम गौशाला के सुपुर्द किया गया । समाचार लिखे जाने तक आष्टा पुलिस द्वारा कार्यवाही जारी थी।