Spread the love

जावर । जावर के जाने माने वरिष्ठ समाज सेवी सुभाष भावसार का बीते दिनों अकस्मात् हुए निधन पर क्षेत्र मे शोक की लहर छाई हुई है । भाजपा के सिद्धांतों को क्षेत्र मे पहुचाने वाले सुभाष भावसार को उनके प्रशंसको ने भाजपा का झंडा उड़ा कर बिदाई दी ।

गौरतलब है कि सुभाष भावसार पिछले 35 वर्षों से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से जावर नगर की भलाई , समाज सेवा और नगर विकास के कार्यों में लगे हुए थे जिन्हे लोग प्यार से बॉस कहके बुलाते थे, उनके करीबी मित्र किशोर शर्मा ने बताया कि काफी लंबे समय तक बाँस ने सामाजिक संगठनों एवं राजनीति के माध्यम से लोगों के हक और अधिकार के लिए लड़ाई लड़ी आंदोलन किए प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लोगों की मदद की ।


शांति लाल भावसार ने बताया कि सुभाष ने राजनीति में अपनी पूर्व राजनीतिक पार्टी का झंडा जावर में बुलंद किया और जावर नगर परिषद में भाजपा के पहले पार्षद व राज्य शासन द्वारा मनोनीत एल्डरमैन भी रहे वार्ड नंबर 12 से अभी तक सबसे ज्यादा 117 वोट से जीतने का रिकॉर्ड भी इन्हीं के नाम है ।

हिन्दू उत्सव समिति की स्थापना , शिशु मन्दिर जावर् की नीव , गणेश उत्सव के कार्यक्रमो मे झाकिया , दशहरा उत्सव. इन सभी कार्यो और संस्थाओ को स्थापित करने वाले प्रथम पंक्ति के व्यक्तियों मे से एक थे भाजपा का अध्यक्ष नगर परिषद में जीतने के बाद सुभाष नगर परिषद जावर में कर्मचारी के रूप में अपनी सेवाएं देने लगे वर्तमान में स्वच्छता शाखा में नोडल अधिकारी के पद पर कार्य कर रहे थे ।

उन्होंने जावर नगर को स्वच्छता अभियान में स्टार रैंकिंग दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, उनके पुत्र प्रतीक भावसार ने बताया कि हमेशा से वो खुद से ज्यादा नगर के विकास की चिंता मे लगे रहते थे । नगर परिषद के ही एक कार्यक्रम जो कि हर वर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है उसका प्रबंधन की जिम्मेदारी भी पिताजी के पास सालों से रहते आई है पिछले कार्यक्रम में उन्होंने लगातार 3 घंटे संचालन भी किया लेकिन खराब मौसम के चलते रात मे अचानक तबियत खराब हो गई थी ।

मुखअग्नि पुत्र प्रतीक भावसार ने दी, दाह संस्कार मे भारी संख्या मे लोग पहुँचे विश्व हिन्दू परिषद के अध्यक्ष लखन सिंह ने बताया की जावर् विकास के मुद्दों पर कर्मचारी होते हुए भी नेताओ से भीड़ जाते थे ऐसा निडर और साहसी व्यक्ति आज तक नही देखा ,अकबर सिद्धिकी ने बताया की हर समाज और धर्म के लोग बोस का सम्मान करते थे । मंचों पर बोलना मेने सुभाष जी को देखते हुए सिखा, उनके साथ काम करने के अनुभवों ने बहुत कुछ सिखाया

पूर्व शिक्षा अधिकारी DC बाहेती ने कहा छात्र जीवन से ही सुभाष मे नेत्रत्व क्षमता देखी बाद मे सावेर कालेज के छत्र संघ के अध्यक्ष बने.. कई मुद्दों पर सुभाष के साथ बाद मे कार्य किया.. ऐसा व्यक्तित्व अब जावर् मे नही आएगा , वरिष्ठ पत्रकार सुशील संचेती ने कहा सुभाष जी का हर विभाग से सामंजस्य था, उनके जाने पर नगर परिषद जावर् सूनी हो गई,उनकी स्मृति को नप को चिरस्थाई बनाने के लिये जावर के किसी भी मार्ग का नाम या चौराहे का नाम सुभाष भावसार के नाम करने का परिषद में रख कर शासन को भेजा जाना चाहिये


वरिष्ठ समाज सेवी जय नारायण राठौर ने कहा पिछले वर्ष 26 जनवरी के दिन सुभाष जी की ताबियत खराब हुई और इस वर्ष गणतंत्र दिवस की तैयारियों के चलते अपने प्राण त्याग दिये, वे एक सच्चे राष्ट्रभक्त थे, युवा नेता शिवम सोनी से कहा पूरेे जावर् मे शोक की लहर है, वार्ड नंबर 12 के युवा पार्षद बंटी राठौर ने बताया की वार्ड नंबर 12 को आदर्श वार्ड बनाने की उनकी मंशा को पूरा कर उन्हे सच्ची श्रद्धांजली जरूर दूंगा, सुभाष को भाजपा के झंडे मे लपेटकर बिदा किया गया और पार्टी के कार्यकर्ताओ की और से सर्वोच्च सम्मान दिया गया

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप मे जो आज मै जनता के सामने खड़ा हूँ, उसमे बहुत बड़ा योगदान सुभाष भावसार का रहा है, वो मेरे लिए अड़ गए थे और मुझे युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया था

“बाबूलाल पटेल
वरिष्ठ नेता व पूर्व जिला उपाध्यक्ष”

नगर परिषद मे उनके जैसा प्रतिभावान और संघर्षशील व्यक्ति नही था, सुभाष जी हर अध्यक्ष और सी.एम ओ. के लिए कंधे की तरह थे , खराब तबियत के बावजूद भी वे निधन से आधे घंटे पहले तक मेरे साथ गणतंत्र दिवस की तैयारियों मे लगे रहे

“मनोज वैध
अध्यक्ष नगर परिषद जावर”

जावर् नगर के हर विकास कार्य के पीछे सुभाष जी की ही सोच थी, हाल ही मे हो रहे समशान, नेवच घाट और नगर सोंदर्यीकरण के काम के लिए उन्होंने अपनी साँसों की भी परवाह नही की

तेज सिंह कप्तान
उपाध्यक्ष नगर परिषद जावर

लोग भाजपा के झंडे लगाने मे डरते थे, तब मैने सुभाष जी के नेत्रत्व मे काम किया है..उनका जाना एक युग का अंत है!

“संजय अजमेरा
वरिष्ठ नेता व पार्षद भाजपा”

मैंने आज तक सुभाष जी जैसा ईमानदार व्यक्ति नही देखा, वो राजनीतिक जीवन मे पर्दे के आगे और कर्मचारी जीवन मे पर्दे के पूछे के मुख्य नायक थे

शैलेश वैध
पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष

आष्टा हैडलाइन परिवार की ओर से सुभाष भावसार जी को विनम्र श्रद्धांजलि….

You missed

error: Content is protected !!