सीहोर । शासन के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन में जिले में सूदखोरों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने दो व्यक्तियों की शिकायत पर एक सूदखोर आरोपी के विरूद्ध भादवि. की धारा 384 के तहत अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज कर जांच शुरू की हैं,पुलिस की इस कार्यवाही से सूदखोरों में हड़कम्प मचा हुआ है।
पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति अनुसार इस सूदखोर आरोपी के विरूद्ध पूर्व में भी 06 मामले बलात्कार, छेड़छाड़ एससीएसटी एक्ट, मारपीट करना तथा आत्महत्या के दुष्प्रेरित करना जैसे मामले दर्ज हैं ।
जानकारी के अनुसार सेंट्रल बैंक के सामने रहने वाले व मैकेनिक का काम करने वाले एक व्यक्ति द्वारा करीबन 15 माह पहले जून 2019 मे केसीसी के पैसे जमा करने के लिये 01 लाख रुपये तलाई मस्जिद निवासी सूदखोर से उधार लिये गये थे जिससे सूदखोर ने हर माह 10 हजार रुपये ब्याज देने की शर्त पर रकम दी थी । इस व्यक्ति द्वारा 02 माह तक सूदखोर को 10 हजार रुपये ब्याज दिया परंतु इस साल ब्याज नही दे पाया तो सूदखोर ने वर्ष 2020 से लाक डाउन के समय से हिसाब कर उधार लेने वाले पर 2 लाख 40 हजार रुपये का हिसाब बना डाला आर उसके पास पैसा नहीं होने पर सूदखोर ने उसकी जिप्सी क्र.पीबी-05-एफ-5253 एवं 01 लाख रुपये नगद व 03 चेक ले लिया तथा सेंट्रल बैंक का चेक बाउंस करा लिया एवं शेष 1 लाख 40 हजार रुपये का फिर हिसाब बनाया, जिस पर रकम लेने वाले व्यक्ति ने 01 लाख रुपये नगद एक अन्य व्यक्ति से दूसरे के सामने दिलाये फिर भी सूदखोर ने 40 हजार रुपये ब्याज के वापस करने व न करने पर चेक अदालत मे लगाकर जेल भिजवाने की धमकी दी ।
इसी प्रकार दूसरी घटना ग्राम खरसानिया निवासी मोटर मैकेनिक का काम करने वाले एक व्यक्ति के साथ इस सूदखोर द्वारा की गई जिससे इस सूदखोर से वर्ष 2018 में 10 हजार रूपये नगद तथा 07 मोटर सायकल बेचने के लिये उनकी कीमत 60 हजार रूपये लगाई जिस पर ग्रामीण द्वारा 70 हजार रूपये सूदखोर को दिया, तथा कुछ दिन बाद 04 हजार रूपये ग्रामीण द्वारा वापस कर दिया तब सूदखोर ने ग्रामीण द्वारा दिये गये चेक को खराब होने बताते हुये दूसरा चेक ले लिया और सूदखोर द्वारा पहले लिया गया चेक कोर्ट में लगाकर समझौता के नाम पर 70 हजार रूपये तथा 07 मोटर सायकल भी ग्रामीण से वापस ले ली गई एवं धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिये गये तो दूसरा चेक कोर्ट में लगाकर पैसे बसूल कर लूंगा ।