Spread the love

“अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर को महाविद्यालय परिसर में लगाई गई भगत सिंह जी की प्रतिमा के आसपास का कार्य एवं सौंदर्यीकरण शीघ्र पूर्ण कराने हेतु ज्ञापन सौंपा”

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा द्वारा शासकीय शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन का वाचन विधार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष देवेंद्र बागवान द्वारा किया गया ।

विदित रहे कि शासकीय शहीद भगत सिंह महाविद्यालय में शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए विद्यार्थी परिषद आष्टा द्वारा कई वर्षों से निरंतर प्रयास कर आंदोलन भी किया गया था, तब पूर्व विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय द्वारा शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा स्थापित करने हेतु राशि स्वीकृत की गई थी।

परिसर में शहीद भगत सिंह जी की प्रतिमा स्थापित कर दी गई। उक्त निर्माण कार्य अपूर्ण है ,प्रतिमा के ऊपर क्षत्र और आस – पास रेलिंग आदि कार्य 23 मार्च अनावरण के पूर्व पूर्ण करवाया जाएं ।


ज्ञापन के दौरान नगर अध्यक्ष देवेंद्र बागवान, नगर मंत्री रजत सोनी ,अखिलेश राजपूत, विकास डाबी, दीपक जैन, श्याम राजपूत, सुमित बगाना ,प्रियांशु कुशवाह, सर्वेश ,संदीप ,अभिषेक, ध्रुव यादव ,सौरभ मंडलोई, अंश, जय, दुर्गा, घनश्याम मेवाड़ा ,मोहित पटेल, नरेंद्र मंडलोई, गोविंद मेवाडा, विकास राजपूत आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

“वर्ष 2024 के कैलेंडर का विमोचन कर भेंट किया”

आज दिनाक – 31/01/2024 को प्रांतीय शिक्षक संघ आष्टा द्वारा सहायक समन्वयक श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में जनपद शिक्षा केंद्र आष्टा बी आर सी सी श्री तरुण कुमार बैरागी को बी ए सी देवजी मेवाडा, हरेंद्र ठाकुर लेखपाल ने प्रांतीय शिक्षक संघ जिला सीहोर का वर्ष 2024-25 का कैलेंडर भेट किया गया।

इस अवसर पर
धर्मेन्द्र ठाकुर (ब्लॉक अध्यक्ष), जय सिंह ठाकुर (ब्लॉक संरक्षक), जितेन्द्र ठाकुर,देवराज सोनी,लखन सिंह ठाकुर, शेषपाल सिंह, धर्मेद्र सिंह, नीरज ठाकुर,सोहनलालवर्मा,नरेश पटेल, धरमपाल माहेश्वरी, संतोष वर्मा,जितेन्द्र गुठनिया,रामभरोस प्रजापति,राम सिंह ठाकुर,रामसिंह,मांगीलाल सिसोदिया, संतोष जागीदार ,अशोक शर्मा , श्रीमती उमा परमार, श्रीमती निर्मला परमार उपस्थित थे।

“चंदू खा पठान सेवानिवृत्त हुए,साफा बांध कर दी बिदाई”

शिक्षक चंदू खां पठान माध्यमिक शाला नजरगंज 31 जनवरी को सेवानिवृत हुए। इस अवसर पर श्री चंदू खां पठान का शाल, श्रीफल भेंटकर एवं साफा बांधकर सहायक समन्वयक श्री अनिल श्रीवास्तव द्वारा सम्मान किया ।

इस अवसर पर अजब सिंह राजपूत विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,श्री अमर सिंह परमार प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक आष्टा ,श्री तरुण बैरागी बीआरसीसी, श्री महेंद्र मालवीय, श्री हरेंद्र सिंह ठाकुर, श्री फूलचंद सांकले ,श्री देव जी मेवाड़ा, श्री सोनी, प्रकाशचंद मूंदड़ा ,श्री सीताराम वर्मा व माध्यमिक शाला का समस्त स्टाफ उपस्थित था।

“रंजना जैन के निवास पर भक्तांबर जी का पाठ कर पुलक सागर महाराज के चित्र के समक्ष आरती की”

अखिल भारतीय महिला जागृति मंच मेन की मासिक बैठक मंच की होनहार,मिलनसार श्रीमती रंजना रितेश जैन के निवास स्थान कोठरी पर संपन्न हुई। बैठक के प्रारंभ में बड़े बाबा आदिनाथजी भगवान एवं शांतिदूत की उपाधि से विभूषित, कवि ह्रदय आचार्य भगवंत पुलक सागर महाराज के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर भक्तांबर जी का पाठ भक्ति भाव से किया गया।

मंच की बैठक के प्रारंभ में आयोजक श्रीमती रंजना जैन ने मंच की सभी पदाधिकारी व सदस्यों का स्वागत किया। भक्तांबर जी पाठ के पश्चात गेम्स भी कराए गए तथा विजेताओं को श्रीमती रंजना जैन द्वारा पुरस्कृत भी किया गया। संत शिरोमणि आचार्य भगवंत विद्यासागर महाराज के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु णमोकार महामंत्र का जाप किया गया।

“विधिक साक्षरता शिविर”

प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सीहोर के निर्देशानुसार तहसील विधिक सेवा समिति आष्टा के अध्यक्ष/प्रथम जिला न्यायाधीश श्री सुरेश कुमार चौबे के मार्गदर्शन में 31 जनवरी 2024 को एस. कान्वेंट हाई स्कूल, आष्टा, जिला सीहोर में श्रीमती आयुषी गुप्ता, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, आष्टा द्वारा विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।

श्रीमती गुप्ता द्वारा घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम 2005 के बारे में बताया गया कि शारीरिक दुव्र्यवहार अपहानि, जीवन, अंग स्वास्थ्य को खतरा महिला की गरिमा का उल्लंघन अपमान, तिरस्कार करना, मानसिक रूप से परेशान करना

इस कानून के तहत घरेलू हिंसा के दायरे में अनेक प्रकार की हिंसा और दुव्र्यवहार आते हैं। इस अधिनियम को लागू करने की जिम्मेदारी जिन अधिकारियों पर है उनके इस कानून के तहत कुछ कर्तव्य है जैसे पुलिस अधिकारी, संरक्षण अधिकरी, सेवा प्रदाता मजिस्ट्रेट को घरेलू हिंसा की घटना के बारे में बताते है।

You missed

error: Content is protected !!