“प्रशिक्षण प्राप्त छात्राओं को विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने किए प्रमाण पत्र वितरित”
नगर के शहीद भगतसिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के तहत छात्राओं को 30 दिवसीय ब्यूटीशियन प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन समारोह विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर के मुख्य आतिथ्य में प्रमाण पत्र वितरण के साथ किया गया।
समापन अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर एवं अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ.पुष्पलता मिश्रा ने की। स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन प्रकोष्ठ के सौजन्य से तीस दिवसीय ब्यूटीपार्लर का प्रशिक्षण श्री गंगादास जी स्मृति शिक्षा एवं समाज सेवा समिति की प्रशिक्षिका श्रीमती वंदना भारद्वाज द्वारा दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत गत 27 दिसंबर 2023 से 25 जनवरी 2024 तक प्रतिदिन दो घंटे के मान से प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें महाविद्यालय की कुल 60 छात्राओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। स्वागत भाषण महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.पुष्पलता मिश्रा द्वारा प्रेषित करते हुए कहा कि विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर का प्रथम आगमन महाविद्यालय में हुआ है हम आपका प्रफुल्लित मन से स्वागत करते हैं और आशा करते हैं कि महाविद्यालय के विकास में आपका सकारात्मक सहयोग हमे प्राप्त होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक श्री गोपाल सिंह इंजीनियर द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य निर्माण के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि आप अपने सपने निर्मित करे और उसे प्राप्त करने के लिए सदा प्रयत्नशील बने। मुझे मेरे पिता जी ने कक्षा पांचवी में इंजीनियर बनने का सपना दिखाया और उसी दिन मैंने मन में संकल्प ले लिया कि इंजीनियर जरूर बनूंगा और मैं इंजीनियर बना। आज संसाधनों की कमी नहीं है, आवश्यकता सही लक्ष्य व परिश्रम के द्वारा सफलता अर्जित कैसे करे इस विषय पर ध्यान देने की। उन्होंने कहा कि आप सभी युवा है जॉब ओरिएंटेड कोर्स की ओर अपना ध्यान लगाए। ब्यूटीशियन का प्रशिक्षण अपने प्राप्त किया इसकी कौशलता आपको मिली है ।आप स्वयं अपना रोजगार भी प्रारंभ कर सकती हैं और अन्य को रोजगार दे सकती हैं। साथ ही छात्राओं को प्रशिक्षण के बाद कार्यरूप में परिणित कर स्वावलंबी बनने के प्रेरणा दी, मेरी शुभकामनाएं आप सभी के साथ है।
कार्यक्रम के दौरान डॉ.दीपेश पाठक ने स्वामी विवेकानंद प्रकोष्ठ की विभिन्न गतिविधियों के संचालन कार्य नियोजन के बारे में छात्राओं को अवगत कराया और अतिथि परिचय कराते हुए संचालन किया। प्रथम बार आगमन पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. मिश्रा ने विधायक इंजीनियर गोपालसिंह को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा भेंट की। कार्यक्रम का संचालन संयोजन डॉ.दीपेश पाठक द्वारा किया गया तथा आभार वैभव सुराना ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में जन भागीदारी समिति अध्यक्ष निलेश खंडेलवाल,भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अतुल शर्मा, लक्ष्मण सिंह राणा, मानू सक्सेना, योगेंद्र ठाकुर, योगेंद्र पटेल, यशवंत ठाकुर, राधेश्याम दाऊ, डॉ.कृपाल विश्वकर्मा, डॉ ललिता राय श्रीवास्तव, डॉ बेला सुराणा, डॉ मेघा जैन, शिवानी मालवीय, डॉ सबिहा अख्तर, वैभव सुराणा, जयपाल विश्वकर्मा, प्रेमसिंह कुंम्भकार, राजेश्वर भूतिया, मुकेश परमार, जितेंद्र विश्वकर्मा, वसीम खान, कुलदीप जाटव, सतेन्द्र सक्सेना, बनेसिंह मेवाडा, राहुल प्रजापति, सुमित भूतिया आदि स्टाफ सदस्य व छात्र छात्राएं उपस्थित रहें।
“एडवोकेट पल्लव प्रगति सदस्य नियुक्त”
तहसील विधिक सेवा समिति में शासन द्वारा युवा अभिभाषक पल्लव प्रगति को सदस्य नियुक्त किए जाने पर अभिभाषको एवं स्नेहीजनों आदि ने बधाई दी।
“शासकीय शहीद भगतसिंह महाविद्यालय में मनाई गई गांधी जी की पुण्यतिथि”
शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय में मंगलवार 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर प्रार्थना सभा के समय मद्यनिषेध दिवस मनाया गया। जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.पुष्पलता मिश्रा व एन.एस.एस प्रभारी डॉ.ललिता राय श्रीवास्तव, श्री कुलदीप जाटव, डॉ.प्रेम सिंह, डॉ.कृपाल सिंह विश्वकर्मा तथा महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था। जिसमें भाषण प्रतियोगिता में छात्र कृतिक जोशी के द्वारा महात्मा गांधी के जीवन पर प्रकाश डाला गया। छात्र ताहिर खान द्वारा महात्मा गांधी के जीवन पर कविता का वाचन किया गया ।
साथ ही छात्र कन्हैया बैरागी द्वारा गांधी जी के जीवन, व्रत एवं स्वतंत्रता आंदोलन के बारे में बताया। इसी तारतम्य में छात्रा शबनम मंसूरी द्वारा गांधी जी के जीवन वृत पर प्रश्न पूछे गए जिनके उत्तर महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा दिए गए। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कृतिक जोशी, द्वितीय स्थान कन्हैया बैरागी व तृतीय स्थान ताहिर खान का रहा। अंत में समस्त महाविद्यालय के स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा मद्यनिषेध दिवस पर शपथ ली गई।
“आचार्य विद्यासागर महाराज के स्वास्थ्य लाभ हेतु णमोकार मंत्र का जाप करें – मुनि भूतबलि सागर महाराज
जीवन के अंतिम पड़ाव पर भी संयम क्यो नहीं — मुनि सागर महाराज”
बिना भूमिका,भाव के कुछ समझ में नहीं आता है। संसार चक्र चल रहा है, भक्तांबर पाठ करने के दौरान ध्यान रखें कि धर्म का पालन हो। जैन आगम, सिद्धांत है।जीवन रहते सब्र रखो, सब्र का फल मीठा होता है। अर्थ में अनर्थ नहीं होता।तन,मन, वचन मिला, अच्छे तरीके से जीवन यापन करें। हमें वाणी में मिठास लाना होगी, सभी का भला करे। किसी का भला किया उसे भूल जाएं, किसी ने आपका बुरा किया उसे भी भूल जाओं,आप सुखी हो जाएंगे।मन को मलिनता से बचाएं। वस्तु और स्वरुप को समझें।हम अनेकांत को समझें।एक वस्तु में अनेक धर्म है। पहले जो भी काम होता था माता पिता से पूछकर, लेकिन आज कल विपरीत स्थिति है। गुरुवर आचार्य विद्यासागर महाराज के स्वास्थ्य लाभ हेतु णमोकार महामंत्र का जाप करें।
उक्त बातें नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर मुनि भूतबलि सागर महाराज एवं मुनि सागर महाराज ने कहीं। प्रवचन की जानकारी देते हुए नरेंद्र गंगवाल ने बताया कि मुनि श्री भूतबलि सागर महाराज ने आगे कहा कि शरीर नाशवान है, शरीर पुतगल है। आत्मा अंदर से जागृत हो। आचार्य विद्यासागर महाराज डोंगरगढ़ में है, वहां उनके शरीर में परेशानी आ रही हैं, उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु णमोकार महामंत्र का जाप प्रत्येक व्यक्ति करें। आज के युग में महिलाएं अपने पति को बच्चों के नाम से या उनके खुद के नाम से पुकारती हैं,जबकि पति नहीं परमेश्वर है। अवस्था जैसी व्यवस्था करें।अच्छे शब्दों का उपयोग करें, शब्दों में बहुत ताकत है। अच्छे शब्दों से काफी मुलायमता आएगी।पति की सेवा दासी बनकर करें। मुनि सागर महाराज ने कहा कभी भी गुस्सा नहीं आना चाहिए, क्षमाधारी बनें।शरीर मेरा नहीं,यह पुदगल है।शरीर मरता है, आत्मा नहीं।हित मित वचन बोलने से व्यक्ति आपका सहयोगी बन जाएगा। इसलिए हमेशा हित मित वचन बोले। हर व्यक्ति का शरीर निरोगी रहे, कर्मों का नाश हो। शांति, सद्भावना से रहे।आप खुश रहेंगे तभी खुशियां बांटोगे। जंगल में भी मंगल रहेगा, श्रीराम की तरह।महल में रहकर रावण की तरह दुखी हो सकते हैं। संसारी लोगों में तेरा- मेरा होता है। साधुवाद को आगे बढ़ाएं। हरदम पति पत्नी नहीं,समय- समय पर होते हैं। रिश्तेदार को अपेक्षा से पुकारते हैं। जितना प्रेम पत्नी से उतना प्रेम राम से हो जाए तो आप तर जाओगे।
उम्र के अंतिम पड़ाव पर हो,फिर भी संयम नहीं। कोई किसी का नहीं, किसी को दबाएं नहीं। अनेकांत कहता है सभी का अधिकार है,अति नहीं करें। समयवाद व साधुवाद से समझ में आएगी। रावण और राम ने जंगल में चातुर्मास किया है।मूल उद्देश्य शांति से रहो। समता सधारे।अशुभ से बचने के लिए गुणगान करें, गुणवान ही गुणगान करते हैं।मंदिर के साधन भगवान के अभिषेक , पूजा- अर्चना,स्वाध्याय आदि आपकी शांति के लिए है।गुणीजनों को देख ह्रदय में मेरे प्रेम उमड़ आए,यह भाव रखें। इंद्र भी भगवान, संतों के चरण में बैठने के लिए तरसते हैं। स्वयंभू स्तोत्र पाठ का अध्ययन करें।
“ब्लॉक कांग्रेस ने बापू को याद कर दी श्रद्धांजलि”
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा राष्ट्र पिता महत्मा गांधी जी की पुण्यतिथि पर जनपद कार्यालय परिसर मे महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित कि गई। इस अवसर पर उपस्थित कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रघुपति राघव राजा राम का कीर्तन किया । ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेडी ने कहा कि आज देश में भाजपा की सरकार आरएसएस की विचार धारा से चल रही हे इस देश को कभी मजहबों से नही पहचाना गया हे भारत की पहचान अनेकता में एकता हे ।
आज देश में गांधी के अहिंसा के विचार को लेकर हमारे नेता राहुल गांधी जी न्याय यात्रा कर रहे हे । हम सब लोग गांधी जी के विचारो को लेकर देश में भाईचारा बना रहे इस पर काम करें । इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष जितेंद्र शोभाखेड़ी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जाहिद खान गुडडू, घमश्याम जांगड़ा, तोसीफ उद्दीन,फेजुद्दीन, सनव्वर खान, शाहिद टेलर, जय सिंह पारदीखेड़ी, मुजफ्फर भाई, असलम शाह, फिरोज भोपाली, प्रेमी परमाल, तेज सिंग मालवीय, मजहर खान आदि कार्यकता उपास्थित रहे