Spread the love

सीहोर। पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन में जिले में असामाजिक तत्वों के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के अन्त.र्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस बुदनी श्री शंकरसिंह पटेल के मार्गदर्शन तथा बुदनी थाना प्रभारी निरीक्षक आर.एन.शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम बुदनी को कल बड़ी सफलता मिली।


पुलिस व्दारा ग्राम जोशीपुर के जंगल में गुंजारी नाला में हाथ भट्टी पर महुवे की कच्ची शराब बना रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है एवं आरोपी के कब्जे से करीबन 100 लीटर महुवे की कच्ची शराब जप्त की है एवं करीब 2200 लीटर शऱाब बनाने का लाहन नष्ट किया है।

“घटना का विवरण”

27 नवम्बर को बुदनी पुलिस को पुलिस थाना बुदनी पर मुखबिर व्दारा सूचना मिली थी की वन विभाग का जंगल गुंजारी नाला के पास ग्राम जोशीपुर में अवैध कच्ची शराब बनायी जा रही है, सूचना पर पुलिस टीम बुदनी व्दारा घेराबंदी कर मौके पर कच्ची शराब बना रहे आरोपी ग्राम जोशीपुर निवासी को पकड़ा एवं उसके कब्जे से हाथ भट्टी पर बनी अवैध कच्ची शराब 100 लीटर कीमती 10000 रुपये जप्ती की गई एवं शराब बनाने के 11 प्लास्टिक के ड्रमों में भरे करीब 2200 लीटर लाहन एवं शराब बनाने की सामग्री को मौके पर नष्ट किया । आरोपी को गिरफतार कर आबकारी एक्टए की धारा 34(2) भादवि मामला कायम किया गया ।


उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आर.एन.शर्मा, उनि कमलेश चौहान, वरि. आर. 193 लोकेश रघुवंशी, आर. 375 विध्यासागर, आर. 283 धर्मेन्द्रसिंह, आर.372 कर्पूर, आर.699 राकेश, म.आर.680 अनिता अहीरवार, सैनिक 448 प्रताप,की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed

error: Content is protected !!