Spread the love

“नई शिक्षा नीति में शामिल विषयो को लेकर हुई कार्यशाला”

शहीद भगतसिंह कॉलेज आष्टा में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डाॅ. अबेका खरे द्वारा किया गया। कार्यशाला की संयोजक डाॅ. रचना श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत बी.एससी. तृतीय वर्ष के रसायनशास्त्र के पाठ्यक्रम में नए शामिल किये गये फार्मेसी विषय के महत्व के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी।

कार्यशाला में विषय विषेशज्ञ के रूप में बरकतउल्ला विश्विद्यालय, भोपाल से डाॅ. रचना अखंडगिरी, व्याख्याता फार्मेसी ने विद्यार्थियों को फार्मेसी के इतिहास, विकास एवं

प्राचीन चिकित्सा विज्ञान से संबंध के बारे में विस्तार से बताया। डाॅ. गिरी ने दैनिक जीवन से संबंधित करते हुए फार्मेसी की विभिन्न क्षेत्रों में जैसे मैडिकल, इंजिनियरिंग, कानून, मिलेट्री सर्विसेस इत्यादी में उपयोगिता एवं महत्व के उपर प्रकाश डाला ।

डाॅ. गिरी ने प्रोफेशनल इथिक्स, कोड आफ कन्डक्ट, पेटेंट आदि के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने ड्रग डिजाइनिंग एवं उसके वर्गीकरण के बारे में बताया एवं फार्मेसी विषय में भविष्य निर्माण के बारे में

विद्यार्थियों से चर्चा की। कार्यशाला में बीएससी तृतीय वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे एवं अंत में डाॅ. रचना श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विषय विषेशज्ञ डाॅ. रचना अखंडगिरी का अभार प्रदर्शित किया।

“राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर आज अच्छा कार्य करने वालो को किया जायेगा सम्मानित”

विधानसभा निर्वाचन 2023 में उत्कृष्ट कार्य के लिए रिटर्निंग ऑफिसर आनंद सिंह राजावत, सहायक रिटर्निग ऑफिसर मुकेश सांवले एवं चंचल जैन, सेक्टर ऑफिसर कुलदीप शर्मा, राहुल जायसवाल, कार्यालयीन कार्य के लिए प्रेम नारायण श्रीवास्तव शिक्षक,गोविंद शर्मा बीपीओ,

प्रदीप जायसवाल ऑफिस कानूनगो सुमित बेदी, सहायक प्रबंधक इ गवर्नेंस एवं दीपक सेन शिक्षक, 5 बी एल ओ श्रीमती अनीता मेवाड़ा चाचाखेड़ी, गुलाब सिंह कारंजा बड़झिरी, श्रवण कुमार झा डोराबाद, मुकेश चित्तोडा हकीमाबाद एवं विमल कुमार जैन मेहतवाड़ा व पंचायत विभाग से विजय सिंह मेवाडा सचिव मैना, जगदीश पाटीदार सचिव सिद्दीकगंज,

धर्मेंद्र वर्मा जीआरएस बैदाखेड़ी, अंकित जैन जीआरएस बापचा, राजकुमार परमार सचिव लसुड़िया सूखा, राकेश मेवाड़ा जीआरएस लसुड़िया सूखा, श्रीमती लाड कुंवर बाई आंगनबाड़ी सहायिका ग्राम चाचा खेड़ी, को जिला स्तर पर आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान किये जायेंगे ।

वही विधानसभा निर्वाचन 2023 में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आयोजित मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विधानसभा स्तरीय रंगोली प्रतियोगिताओं में सहभागिता करने के लिए अंकिता वोहरा, सलोनी जैन आष्टा, नेहा माहेश्वरी ग्राम बापचा बरामद तहसील आष्टा को भी प्रशस्ति पत्र प्रदान किया जाएंगे।

“प्रीयू फाउंडेशन सेवा संस्था आष्टा टीम द्वारा कंबल वितरित किए”

प्रीयू फाउंडेशन सेवा संस्था के द्वारा जरूरत वाले मरीजों को मुफ्त में रक्त मुहैया करवाया जाता है। साथ ही संस्था द्वारा अज्ञात लावारिश शवो का अंतिम संस्कार किया जाता है । संस्था द्वारा बीते 2 महीने पहले ही किलेरामा बायपास से 1 अज्ञात मानसिक रोगी को इंदौर मानसिक चिकित्सालय लेकर गए थे जो की अब स्वस्थ हे |

पीयू फाउंडेशन सेवा संस्था निरंतर समाज सेवा कर रही है। संस्था द्वारा 28+ रक्तदान शिविर आयोजित किये जा चुके हैं । संस्था द्वारा 12 से अधिक जिलों में कंबल वितरण, अस्पताल मे भोजन वितरण करते है ।

आज संस्था द्वारा आष्टा की टीम ने भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के दिन तथा बड़ती हुई ठंड को देखते हुए गरीब अहसाय जरूरतमंद लोगो को कंबल वितरण किया गया । मौके पर संस्था आष्टा टीम के मुख्य सुनील जाटव, शरद सोलंकी, राहुल राठौर, अजय पांचाल, सचिन बकोरिया, संतोष कुशवाहा, योगेश परमार, मनीष कुशवाह, संदीप खैरवाल, सुनील सोलंकी , बादल परमार, संदीप बकोरिया, ज्ञानसिंह जाटव, राकेश राजपूत, हरीश कुशवाहा, मोहित जैन आदि उपस्थित थे।

“विद्यार्थी परिषद ने सौपा ज्ञापन,कॉलेज के विज्ञान भवन की कराये मरम्मद”

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा ने आज शहीद भगतसिंह शासकीय महाविद्यालय में प्राचार्य के नाम एक ज्ञापन सोपा । ज्ञापन का वाचन नगर मंत्री रजत सोनी द्वारा किया गया। सौपे गये ज्ञापन में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने मांग की की,विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है विद्यार्थी परिषद। जो समय-समय पर छात्रों की आवाजों को उठाता रहा है । इसी के तहत आज
ज्ञापन के माध्यम से प्राचार्य से मांग कि,की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग पर स्वीकृत राशि से बनी विज्ञान भवन की हालत जर्जर है ।

जल्दी-जल्दी उसकी मरम्मत कराई जावे । नही तो किसी भी दिन कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है,वही महाविद्यालय में रिक्त पदों पर शिक्षक शिक्षिकाओ की स्थाई नियुक्ति की जावे,महाविद्यालय परिसर कि जल्द से जल्द नियमित साफ-सफाई कराई जाए । ज्ञापन के दौरान नगर अध्यक्ष देवेंद्र बागवान, नगर मंत्री रजत सोनी, विकास डाबी, दीपक जैन, आयुष अंश राठौर, रोहित टेलर, रोहित मालवीय, युवराज राजपुत, सचिन राजपुत, राहुल जाट, सर्वेश जाटव, निखिल, शुभम, मोहन, हरिओम ठाकुर,अमन विश्वकर्मा, सुमित बगाना,सुमित जमालिया, अमन वर्मा, गोविंद मेवाडा, मोहित पटेल, नरेंद्र मंडलोई, अजय पुष्पद, निशा, आरती गोस्वामी, निकिता सहित अन्य छात्र उपस्तिथ थे ।

“अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आष्टा ने बनाई नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जन्म जयंती”

भारत को आजाद कराने में जिनका जीवन समर्पित रहा । ऐसे अमर शहीद नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जन्म जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आष्टा ने नजर गंज सुभाष चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर साफ सफाई कर स्वछता अभियान चलाया एवं नेताजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धंजलि अर्पित की ।

इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के नगर अध्यक्ष देवेंद्र बागवान,नगर मंत्री रजत सोनी,
अंश धारवा,बाला शर्मा,प्रधुम राजपूत,सुमित बगाना,हर्ष पटेल,सिद्धांत जसाठी, अक्षत जैन, जय पिप्लोदिया,आयुष ठाकुर, सुमित खत्री, दिव्यांश गौतम, आदित्य शर्मा उपस्थित रहे।

You missed

error: Content is protected !!