Spread the love

आष्टा। 75वें गणतंत्र दिवस राष्ट्रीय त्यौहार के पूर्व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा द्वारा मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना के साथ मुख्य समारोह स्थल डाॅ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी मैदान पहुंचकर ध्वजारोहण स्थल का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान श्री मेवाड़ा ने अधिनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नगर में जहां-जहां भी ध्वजारोहण किया जाना है, उन स्थानों पर पूर्व से चूना लाईन, रंगाई-पुताई करने के साथ ही साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा गया।

ज्ञात रहे कि शासकीय कार्यालयों सहित सार्वजनिक स्थानों को मिलाकर लगभग एक दर्जन से अधिक स्थानों पर नगर में ध्वजारोहण बड़े ही आदर व सम्मान के साथ किया जाता है।

किसी भी प्रकार की कोई कमी नही रहे इसका विशेष ध्यान रखकर ही व्यवस्थाओं का इंतेजाम किया जाए। निरीक्षण के दौरान पार्षदगण सुभाष नामदेव, मेहमूद अंसारी, शेख रईस, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, उपयंत्री आयूषी भावसार, आदित्य तलनीकर आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!