Spread the love

आष्टा । मध्य प्रदेश के नवनियुक्त मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा दिए गए सख्त निर्देशों के बाद प्रशासन पुलिस और नगर पालिका का अमला सक्रिय नजर आया । आज एसडीएम आनंदसिंह राजावत, एसडीओपी आकाश अमलकर,प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर अर्पित गुप्ता, टीआई पुष्पेंद्रसिंह राठौर सा दलबल के भोपाल नाके पहुंचे । संयुक्त अमले ने भोपाल नाका,नया बस स्टैंड,मछली मार्केट, अस्पताल के सामने,पुराना बस स्टैंड,थाना रोड,भवानी चौक सहित अन्य क्षेत्रों में बसों की जांच,अतिक्रमण,खुले में मांस मछली का विक्रय, आदि के खिलाफ जांच अभियान चलाया, मांस मछली की दुकानों पर नपा ने चालानी कार्रवाई करते हुए करीब चार दुकानों को बंद कराया । अमले ने ने अस्पताल के बाहर सब्जी और फ्रूट के हाथ ठेलों द्वारा किए गए अतिक्रमण के खिलाफ भी आज सख्त कार्रवाई करते हुए नपा ने चालान बनाए । अमले ने पुराने इंदौर भोपाल रोड से पुरानी सब्जी मंडी क्षेत्र तक चलानी कार्यवाही करते हुए सख्त निर्देश दिए ।

”नपा ने 60 दुकानों के बनाये चालान,40 हजार का बसूला अर्थदंड”

सीएमओ राजेश सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि आज चलाये गये संयुक्त अभियान के दौरान साथ चल रहे नपा के अमले ने सड़क पर अतिक्रमण करने वालो,खुले में,मांस मछली,अंडे का विक्रय करने वालो के खिलाफ कार्यवाही कर चालान बनाये,कुछ दुकानों को बन्द कराया एवं अंडे के ठेले भी हटवाये गये।

“यातायात पुलिस ने बसों की जांच कर 10 के बनाये चालान,बिना परमिट के चल रही 2 बस की जप्त”

यातायात पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार आज यातायात नियमों का पालन न करने पर 10 बसों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करते हुए ₹5 हजार का जुर्माना वसूला । वहीं इन बसों के जब दस्तावेज चैक किए गए तब आष्टा से सिद्दीकगंज चलने वाली दुर्गा वाहिनी बस क्रमांक एमपी 09 एसए 3144 एवं आष्टा से खातेगांव चलने वाली बस क्रमांक एमपी 09 एफए 3440 जो कि बिना परमिट के लंबे समय से धड़ल्ले से यात्रियों को उक्त मार्ग पर ढोने का कार्य में लगी हुई थी। इन दोनों बसों को जप्त कर थाने पहुंचाया गया जल्द ही इन पर प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाएगी ।

error: Content is protected !!