Spread the love

आष्टा । पूरे देश सहित सम्पूर्ण प्रदेश भर मे पूर्व प्रधानमन्त्री भारत रत्न अटलबिहारी वाजपयी की जयंती बड़े ही हर्ष व आदर के साथ मनाई गई. इसी क्रम मे नगर मे भी विभिन्न स्थानो पर अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित हुवे. नगरपालिका द्वारा नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, मुख्यनगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति मे अल सुबह कन्नोद रोड़ स्थित काला तालाब की पाल पर बने पार्क की साफ सफाई की, वही तालाब से लगे पूरे स्थान की स्वयं झाड़ू लगाईं. इसी प्रकार गंज स्थित मेहता प्रतिष्ठान, भाऊबाबा मंदिर चौराहा, अलीपुर स्थित जनपद चौराहा पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर पूर्व प्रधानमन्त्री अटलबिहारी जी को याद किया गया.


अटलजी नेता, कवि के साथ वरिष्ठ पत्रकार थे – नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने श्रद्धांजलि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की राजनीति में अटल जी ने अमिट छाप छोड़ी, लेकिन राजनेता होने के साथ ही पत्रकार और कवि के रूप में भी अटल जी का महत्वपूर्ण योगदान रहा है.

अटल जी का जीवन संघर्षों से भरा रहा, जिसे उन्होंने अपने कविताओं और विचारों में बहुत ही संजीदगी के साथ उतारा. इस अवसर पर मुकेश बड़जात्या, नीलेश खंडेलवाल, पार्षद रविवार शर्मा, तारा कटारिया, कमलेश जैन, सुभाष नामदेव, पंकज नाकोड़ा, सुमित मेहता, बसंत पाठक, कोमल जैन, ॐ नामदेव, महेश सोनी, मनीष धरवा, पंकज नाकोड़ा, गौरव सोनी, बद्रीलाल वर्मा, राजू मिश्रा, विजय मेवाड़ा, अमरदीप सांगते, बाबू कुशवाह आदि मौजूद थे।

“वीरेंद्र राठौर का किया स्वागत”

नगर के युवा व्यवसायी समाजसेवी वीरेंद्र राठौर मा वैष्णोदेवी की पदयात्रा के लिए रवाना हुवे, जहाँ उनका गंज चौराहा पर नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद तारा कटारिया, रविवार शर्मा, नगरपुरोहित पंडित मनीष पाठक, डॉ. दीपेश पाठक, सुमित मेहता आदि द्वारा वीरेंद्र राठौर का पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान कर मा वैष्णोदेवी तीर्थ यात्रा की मंगल शुभकामनायें दी

error: Content is protected !!