Spread the love

सीहोर । कन्या शिक्षा परिसर में आयोजित वार्षिकोत्सव समारोह में प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल शामिल हुए। इस अवसर उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा, राष्ट्र निर्माण में पहला कदम है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही सामाजिक बदलाव का सबसे प्रभावी माध्यम है।

महिलाएं शिक्षा के माध्यम से परिवार, समाज और देश के विकास में महती योगदान दे सकती हैं। उन्होंने कहा कि जब एक पुरूष शिक्षित होता है तो केवल एक व्यक्ति ही शिक्षित होता है, लेकिन जब एक महिला शिक्षित होती है, तो वह परिवार की कई पीढ़ियों को शिक्षित और संस्कारवान बनाती है। परिवार के साथ-साथ समाज भी शिक्षित होता है। उन्होंने कहा कि शिक्षित महिला माँ, बहन, पत्नी, पुत्री, बहू के रूप में सभी भूमिकाओं का बेहतर ढंग से निर्वहन करती है।

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि समाज और देश तभी समृद्ध होगा, जब महिलाएं शिक्षित और स्वावलंबी होंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है।

महिलाएं सेना, विज्ञान, राजनीति, खेल सहित हर क्षेत्र में कामयाबी के नए आयाम स्थापित कर अपने परिवार तथा देश का नाम रौशन कर रही हैं। उन्होंने कन्या शिक्षा परिसर की बालिकाओं से कहा कि वे सफल महिलाओं से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ें और पूरे लगन से परिश्रम करें।


राज्यपाल श्री पटेल ने पीपीपी मोड में सूर्या फाउंडेशन द्वारा संचालित कन्या शिक्षा परिसर की बालिकाओं के सर्वांगीण विकास के लिए किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। उन्होंने खेल, शिक्षा, संस्कृति में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली छात्राओं और स्टॉफ को सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उल्लेखनीय है कि कन्या शिक्षा परिसर में 498 छात्राएं अध्ययनरत है।

कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल ने बेस्ट स्टूडेंट ऑफ द ईयर आयुषी सल्लाम, खेल के लिए नीतू बरेला, दीपिका बरेला, आशा करमा तथा बेस्ट हाउस के रूप में झलकारी बाई एवं बेस्ट स्टॉफ श्री शंकर लाल को सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान 12वीं अध्ययनरत छात्रा लक्ष्मी ने कन्या शिक्षा परिसर के बारे में अपने अनुभव बताए।

कार्यक्रम के समापन पर राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल ने पौधारोपण भी किया। इस अवसर पर सीहोर विधायक श्री सुदेश राय,राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य श्री सीताराम यादव, कमिश्नर श्री पवन कुमार शर्मा, आईजी श्री अभय सिंह, प्रभारी कलेक्टर श्री आशीष तिवारी, एसपी श्री मयंक अवस्थी,

सूर्या फाउंडेशन के वाइस चेयरमैन श्री मुकेश त्रिपाठी, हेमन्त शर्मा, प्रबंधक श्री सतेन्द्र सिंह उपस्थित थे। कन्या शिक्षा परिसर की प्राचार्य श्रीमती प्रमिला राही पांडे ने स्कूल की उपलब्धियों और गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

error: Content is protected !!