Spread the love

आष्टा । नगर के मुख्य मार्ग भोपाल नाके से नया-पुराना बस स्टैंड,पार्वती पुल,शंकर मंदिर रोड पर शब्जी,फल फ्रुड,के ठेलों ने,अस्पताल के बहार मुख्य गेट के आस पास वाहनों का खड़ा होना,नो पार्किंग में दुपहिया चुपहिया वाहनों के खड़ा करने से मार्ग अवरुध्द होने की विकट समस्या को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज सभी विभागों ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान का श्रीगणेश किया।

आज प्रातः एसडीएम आनंद सिंह राजावत, एसडीओपी आकाश अमलकर,पार्वती थाना प्रभारी कृष्ण गोपाल शुक्ला, आष्टा थाने के एसआई कौशलेंद्र सिंह, सीएमओ राजेश सक्सेना,तहसीलदार मुकेश सांवले,प्रशिक्षु आईएस तहसीलदार अर्पित गुप्ता सादल बल के बस स्टैंड पहुंचे ।

उन्होंने आज बस स्टैंड से लेकर पार्वती पल शंकर मंदिर रोड तक पैदल मार्च करते हुए मार्ग के दोनों जिन हाथ खेल सब्जी फल फ्रूट अन्य सामग्रियों के खेलों ने मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण किया हुआ था एवं जिन दोपहर चौपाइयां वाहनों ने मुख्य मार्ग पर अपने वाहन खड़े हुए थे इन सब को अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत हटवाये

तथा आज वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर यातायात पुलिस ने 19 दो पहिया वाहनों के चालान बनाकर उनसे 11500 का जुर्माना वसूला वही नगर पालिका ने भी आज मार्ग पर कब्जा कर खड़े 14 ठेले वालों के चालान बनाकर उनसे 3700/- रुपये की राशि वसूली गई ।

एसडीएम आनंदसिंह राजावत ने बताया कि लगातार मिल रही शिकायतो एवं अव्यवस्थित खड़े ठेलों,वाहनों का अतिक्रमण हटाने को लेकर आज से अभियान शुरू किया है। जल्दी ही इस अभियान के तहत ठोस कार्रवाई की जाएगी तथा समय-समय पर अब लगातार उक्त अभियान चलता रहेगा ।

error: Content is protected !!