Spread the love

सीहोर । केन्द्रीय मोटर यान नियम के तहत परिवहन विभाग द्वारा सभी प्रकार के वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लगाने के लिए 15 दिसम्बर 2023 तक समय सीमा निर्धारित की थी।

फाइल चित्र

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एवं प्रदेश के विभिन्न शहरों में वाहन विनिर्माताओं के अधिकृत डीलरों द्वारा जानकारी दी गई है कि हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट (HSRP) लगाये जाने की मांग अत्यधिक बढ़ जाने के कारण एचएसआरपी लगाये जाने की प्रक्रिया में 8-10 दिन या इससे भी ज्यादा समय लग रहा है।

सौजन्य-एक शुभचिंतक


जनसुविधा को दृष्टिगत रखते हुए परिवहन विभाग द्वारा पुराने वाहनों में एचएसआरपी लगाने की समय सीमा को बढ़ाते हुए एक अप्रैल 2019 से पूर्व पंजीकृत वाहनों के लिए एचएसआरपी लगवाने की अंतिम तिथि को 15 जनवरी 2024 तक किया गया है।

फाइल चित्र

परिवहन विभाग एवं पुलिस विभाग को एचएसआरपी लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान को लगातार जारी रखकर सभी वाहनों में एचएसआरपी लगवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है।

error: Content is protected !!