Spread the love

सीहोर । दिनांक 19-11-2022 को फरियादी रिजवान पिता नवाब खां ने रिपोर्ट किया कि नसीम खां एवं उसके साथी जमील उर्फ बाबू निवासी भोपाल ने जान से मारने की नियत से गोली मारी है । फरियादी की रिपोर्ट पर अप.क्र.217/2023 धारा 307, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

निकल गई सब हेकड़ी,पहुचे सलाखों के पीछे…


मामले की गंभीरता को देखते हुये पुलिस महानिरीक्षक महोदय देहात जोन भोपाल श्री अभय सिंह द्वारा प्रकरण के आरोपीगण नसीम खां एवं उसके साथी जमील उर्फ बाबू को गिरफ्तार हेतु 30,000/- रूपये ईनाम उद्घोषणा की गयी थी।


पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मयंक अवस्थी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन मे प्रकरण मे फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु दो टीमो का गठन किया गया। गठित टीमो से एक टीम का नेतृत्व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सीहोर सुश्री पूजा शर्मा एवं दूसरी टीम का नेतृत्व नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री निरंजन सिंह राजपूत के द्वारा किया गया। दोनों टीमों के द्वारा भोपाल पुलिस के साथ मिलकर आरोपीगणों की तलाश किया जाकर गिरफ्तार किया गया।

आरोपी जमील उर्फ बाबू पिता खलीद निवासी नारियल खेड़ा भोपाल को न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त कर पूछताछ की गयी जिसके द्वारा दोराहा के मुजीम पिता इशाक अली निवासी दोराहा द्वारा आरोपी नसीम पिता बन्ने खां जो कि मुजीम का रिश्तेदार है से लगातार बात कर अपनी धाक दोराहा मे जमाने हेतु नसीम को बुलाकर गोली चलवायी।

उक्त प्रकरण मे आरोपी जमील खां उर्फ बाबू पिता खलीद खां के साथ ही आरोपी मुजीम पिता इशाक अली निवासी दोराहा को गिरफ्तार किया गया है। जिन्हे न्यायालय पेश किया जा रहा है।

error: Content is protected !!