Spread the love

शहर के आरव मसीह का एमपीसीए बोर्ड कैंप के लिए चयन, विधायक सुदेश राय ने किया उत्साहवर्धन

सीहोर शहर के प्रतिभाओं की कमी नहीं है। मात्र छह साल की उम्र में विकेट के पीछे कीपर और सलामी बल्लेबाजी करने का जज्बा रखने वालें मात्र 13 वर्षीय आरव मसीह का चयन एमपीसीए बोर्ड कैंप के लिए हुआ है। शनिवार को शहर के लीसा टाकीज स्थित सीहोर विधायक कार्यालय में सीहोर विधायक और जिला क्रिकेट एसोसिएशन के चेयरमैन सुदेश राय ने क्रिकेटर से भेंट कर चर्चा कर उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर पीपीसीए कोच अतुल त्रिवेदी सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे। इस मौके पर विधायक श्री राय ने कहा कि शहर के बीएसआई मैदान पर अनेक खिलाडिय़ों ने जब भी मौका मिला है अपनी प्रतिभा का शानदार खेल का प्रदर्शन किया है।


जिला क्रिकेट एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि शहर के बीएसआई मैदान पर प्रतिभाओं की कमी नहीं है। जब भी प्रतिभाओं को मौका मिलता है, वे अपनी प्रतिभा के बल पर क्षेत्र का नाम रोशन करते हैं। मैदान पर पीपीसीए अकादमी के कोच चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी, मोहनिश त्रिवेदी, आदर्श राय सहित अन्य के मार्गदर्शन में लंबे समय से बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करने वाले अराव मसीह को जब भी मौका मिला है

उसने शानदार प्रदर्शन किया है। आरव मसीह पिछले माह ही रांची में नेशनल खेल कर आए हैं। जहां पर उन्होंने तीन टी-20 मैचों में 175 रन और भोपाल अंडर-14 के कप्तान के रूप में टाप स्कोरर के रूप में तीन मैचों में 243 रन बनाए है।
मीडिया प्रभारी श्री दीक्षित ने बताया कि वर्तमान में पीपीसीए के द्वारा उनको बीएसआई मैदान पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसके बाद होलकर स्टेडियम इंदौर में लगेगा। यह कैंप 12-26 दिसंबर तक जारी रहेगा।

जिसमें एमपीसीए के चीफ कोच चंद्रकांत पंडित द्वारा इन्हे क्रिकेट प्रशिक्षण दिया जाएगा तत्पश्चात बोर्ड की टीम का गठन किया जाएगा। आरव बीएसआई मैदान पर मात्र छह साल की उम्र से विकेट के पीछे और क्रीज पर शानदार बल्लेबाजी करते आ रहे हैं। वर्तमान में वे भोपाल संभाग की अंडर-14 टीम के कप्तान हैं। नन्हे क्रिकेट अराव की इस उपलब्धि पर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष विधायक सुदेश राय सहित अन्य ने बधाई दी है।

बधाई देने वालों में एसोसिएशन के सचिव अतुल त्रिवेदी, वीरु वर्मा, सुरेन्द्र रल्हन, मनोज दीक्षित मामा, मदन कुशवाहा, इरफान हुसैन, अतुल कुशवाहा, नवनीत तोमर, अनिल राय, प्रदीप आहुजा, आशीष शर्मा, नागेंद्र व्यास, कमलेश पारोचे, सचिन कीर, हेमंत केसरिया, संजय पटेल, महेन्द्र शर्मा गौरव खरे, अमित कटारिया, रुपेश पारोचे, राकेश भेरवे, निखिल ठाकुर, राकेश धनगर, महेन्द्र शर्मा, सुरेश नाविक, अमित शर्मा, प्रकेंश राय, सुनील जलोदिया आदि शामिल है।

सराफा व्यापारी प्रकाश वोहरा का निधन,नागरिको ने दी श्रद्धांजलि

आष्टा नगर के सराफा व्यापारी,श्वेताम्बर जैन श्रीसंघ के वरिष्ठ सदस्य समाज सेवी श्री प्रकाश वोहरा का आकस्मिक निधन हो गया । ह्रदय रोग से पीड़ित होने के बावजूद बेहतर ईलाज तथा नियम अनुकूल जीवन जीने के कारण स्वस्थ और चलते फिरते वे अत्यंत सक्रिय थे। नगर के वरिष्ठ भाजपा नेता नगीन वोहरा एडवोकेट, कपड़ा व्यवसाई अनिल वोहरा, ललित वोहरा, महेश वोहरा के बड़े भाई कमलेश प्रवीण के पूज्य पिताजी थे। आज स्थानीय शमशान घाट पर उनका दाह संस्कार हुआ

भारी संख्या में नागरिक गण, परिवार जन जहां उपस्थित रहे। विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर , पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय, श्वेतमाबर जैन समाज के अध्यक्ष पवन सुराणा, महासचिव अभिषेक सुराणा, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार,नपा के विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाडा,पूर्व जिला अध्यक्ष ललित नागौरी, विजय देशलहरा,राजा पारख, लोकेंद्र बनवट, सुनील सेठी, विनीत सिंगी, पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव, मोहित कासलीवाल, कालू भट्ट,अतुल शर्मा,राहुल सुराणा, रामेश्वर खंडेलवाल, पल्लव प्रगति एडवोकेट, चंद्र प्रकाश जैन एडवोकेट, किशन चोरसिया, महेंद्र जैन वेदमुथा, व्यापारी संघ अध्यक्ष रूपेश राठौर आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की ।

“जैन मुनि का आष्टा किलेरामा में हुआ आगमन”

पूज्य श्री हेमंत मुनि जी अभय मुनि जी शुभ आगमन
चौमासा वर्षावास के समापन के बाद जैन मुनि गण का आष्टा में आना, अगले स्थान पर पहुंचने का क्रम आष्टा का हाई वे पर बसे होने से जारी है आज प्रातः वर्धमान स्थानक वासी मुनि गण आदि ठाणा तीन के सर्वश्री हेमंत मुनि जी अभय मुनि जी गिरीश मुनि जी का आष्टा में मंगल प्रवेश के पूर्व ग्राम किलेरामा के धर्म अनुरागी परमार परिवार के सद आग्रह पर ग्राम में अल्प विश्राम हेतु पधारना हुआ

नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष कैलाश परमार पूर्व सरपंच मधु सूदन पटेल श्री राम , लक्ष्मीनारायण परमार वीरेंद्र सिंह परमार एडवोकेट प्रगति शील किसान लोकेंद्र सिंह परमार आदि ने मुनि गण का जैन परम्परा के अनुसार चरण वंदना कर स्वागत किया, मुनि अभय मुनि जी ने अल्प प्रवचन में कहा की सत्य अहिंसा के रास्ते पर चल कर मानव जीवन को अभी सार्थक करे । पूज्य हेमंत मुनि जी ने उपस्थित जन को मांगलिक श्रवण करा कर आशीर्वाद दिए।

“अयोध्या से आये पूजित अक्षत कलश का आज रामभक्त करेंगे पूजन”

भगवान श्रीराम जी की जन्मभूमि अयोध्या से आये पूजित पूजनीय अक्षत कलश का आज दोपहर 1 बजे श्रीराम मंदिर बुधवारा आष्टा में पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। पूजन के बाद भक्तों को पूजित अक्षत का वितरण किया जायेगा और उन्हें अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर में भगवान श्रीराम जी की मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम में आमंत्रित किया जायेगा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर आष्टा, विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी आदि संगठनों ने जानकारी देते हुए बताया कि

आज दोपहर 1 बजे श्रीराम मंदिर बुधवारा आष्टा मे आज रविवार दोपहर 1 बजे अयोध्या जी से आए पूजनीय अक्षत कलश का पूजन के बाद पूजित अक्षत वितरण किए जायेगे । ये सभी ग्राम नगर वार्ड मे वितरित किए जायेगे । आप अपने वार्ड नगर, ग्राम मे अयोध्या जी से आए पूजनीय अक्षत को लेने अवश्य पधारे। उक्त संगठनों ने सभी सनातनी धर्मी प्रेमीयो को सादर आमंत्रित किया है। इस कार्यक्रम के मार्गदर्शक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ नगर आष्टा है,वही
आयोजक विश्व हिंदू परिषद आष्टा व
व्यवस्था बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी आष्टा को सौपी गई है।

error: Content is protected !!