सीहोर । विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर 2023 को प्रात: 8 बजे से जिला मुख्यालय स्थित शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में होगी। मतगणना स्थल पर कोई भी व्यक्ति इलेक्ट्रॉनिक संचार- मोबाईल, टैबलेट, वायरलेस आदि नही ले जा सकेंगे। साथ ही ज्वलनशील पदार्थ माचिस, लाइटर, पेट्रोल, केरासिन, एक्सप्लासिव्स एवं पटाखे आदि भी पूर्णत: वर्जित है। मतगणना स्थल कोई अस्त्र या शस्त्र या ऐसी वस्तु जिसका ऐसा प्रयोग किया जा सके, पूर्णत: वर्जित है। मतगणना स्थल पर तंबाकू, गुटखा, पान, सिगरेट, बीडी नही ले जा सकेंगे। मतगणना स्थल पर बैटरी एवं कैलकुलेटर, स्याही या अन्य कोई द्रव नही ले जा सकेंगे। साथ ही मतगणना हॉल के अंदर केवल पेन, पेंसिल, सादा कागज एवं नोटपैड लाने की अनुमति होगी।