Spread the love

आष्टा । पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री मंयक अवस्थी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री गीतेश गर्ग एवं श्री आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर निरीक्षक नीता देअरवाल को थाना क्षेत्र में अवैध कार्य कर रहे लोगो की धरपकड एवं गिरफ्तारी कर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये थे ।

उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना जावर पुलिस द्वारा मुखबीर तंत्र सक्रिय कर अवैध शराब ले जाते आरोपी से कुल 97.68 लीटर शराब जप्त कर आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है ।
21.11.23 को थाना जावर पुलिस को भाटीखेडा जोड पर टपरिया में एक व्यक्ति द्वारा अवैध शराब रखनें की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी जावर द्वारा पुलिस टीम को भाटीखेडा जोड पर टपरिया रवाना किया गया ।

जहाँ मुखबीर द्वारा बताये गये हुलिये का एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने की कोशिश करने लगा जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकडा जाकर नाम पता पुछने पर अपना नाम मानसिह पिता माधोसिह सैंधव उम्र 40 साल निवासी मेहतवाडा का होना बताया ।

जिसके कब्जे से 02 बोरी रखी मिली जिनकी तलाशी लेने पर दो बोरीयो में अवैध रूप से रखे 11 क्वाटर मैग्डोनल अंग्रेजी शराब ,69 किंगफिसर केन ,16 बाटल रायल स्टेज क्लासिक विस्की अंग्रेजी शराब, 100 क्वाटर जिप्सी अंग्रेजी शराब, 48 बाटल प्रेसिडेन्ट बियर कुल 97.68 लीटर अंग्रेजी शराब कुल किमती 58,725 रूपये के मिले जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है । आरोपी पूर्व में मारपीट करने संबंधी अपराधो में भी आरोपी रहा है ।


आरोपी मानसिह पिता माधोसिह सैंधव उम्र 40 साल निवासी मेहतवाडा का
अपराधिक रिकार्ड

1, 129/04 342,323,506,294,34 भादवि —

2, 240/2006
341,294,323,506,34 भादवि

3, 177/10 294,341,323,506 भादवि

4, 24/2011 294,341,323,506,34 भादवि 3(1-10) एससीएसटी एक्ट

5, 256/15 294,341,324,506,34 भादवि

6, 97/2023 294,323,506,34 भादवि

7, 395/23 34(2) आबकारी एक्ट में प्रकरण दर्ज हुए है।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी जावर नीता देअरवाल , उनि अजय जोझा , प्र आर 633 मृत्युंजय तिवारी , आर 855 कमलेश , आर 567 अर्जुन तथा जावर पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!