Spread the love

“कृषि उपज मण्डी में ग्यारह दिन बंद रहेगा नीलामी कार्य”

विधानसभा निर्वाचन में मण्डी कर्मचारियों का मतदान दल प्रशिक्षण एवं धनतेरस, दीपावली और भाईदूज पर्व पर अवकाश होने पर कृषि उपज मण्डी सीहोर में नीलामी कार्य बंद रहेगा। किसान भाई अवकाश दिवसों में नीलामी के लिए फसल नही लाए। कृषि उपज मण्डी में 7 नवंबर को मंडी कर्मचारियों का मतदान दल प्रशिक्षण, 10 नवंबर धनतेरस, 11 नवंबर द्वितीय शनिवार, 12 नवंबर रविवार, 13 नवंबर दीपावली शासकीय अवकाश, 14 नवंबर स्थानीय अवकाश, 15 नवंबर भाईदूज, 16 नवंबर मंडी कर्मचारी मतदान दल ड्यूटी, 17 नवंबर विधानसभा निर्वाचन मतदान अवकाश, 18 नवंबर मंडी कर्मचारी मतदान दल ड्यूटी तथा 19 नवंबर रविवार साप्ताहिक के कारण नीलामी कार्य बंद रहेगा।

“15 से 17 नवम्बर एवं 3 दिसम्बर को मदिरा की बिक्री पर प्रतिबंध,15 से 17 नम्बर एवं 3 दिसम्बर दिवस शुष्क दिवस घोषित”

भारत निर्वाचन आयोग के निदेशानुसार विधानसभा निर्वाचन-2023 को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह ने गत दिवस आदेश जारी कर 15 नवम्बर की सांय 6 बजे से 17 नवम्बर को मतदान समाप्ति तक तथा 03 दिसम्बर को संपूर्ण दिवस के लिए मदिरा की बिक्री प्रतिबंध लगाया गया है और 15 नवम्बर से 17 नवम्बर मतदान समाप्ति तथा 03 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित किया गया है।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह द्वारा गत दिवस जारी आदेश अनुसार शुष्क दिवसों में संपूर्ण जिले की परिसीमा में स्थित एवं संचालित समस्त कम्पोजिट मदिरा दुकानों, एफएल-3 होटलबार एवं जिले में स्थित देशी मद्यभाडागार सीहोर, आष्टा, भैरूदा से मदिरा का आयात, निर्यात, परिवहन, क्रय, विक्रय एवं प्रदाय पर पूर्णता: प्रतिबंध रहेगा।

“मतदान दिवस पर निर्बाध बिजली आपूर्ति के निर्देश
मतदान केंद्रों पर पानी, रैंप, व्हीलचेयर और बैठक व्यवस्था की रहे सुचारू उपलब्धता”

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री अनुपम राजन ने ऊर्जा विभाग के अधिकारियों से कहा कि प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है, ऐसे में सभी 64 हजार 523 मतदान केंद्रों पर बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामीण विकास विभाग मतदान केंद्रों पर शुद्ध पेयजल, रैंप, व्हीलचेयर, बैठक व्यवस्था और मतदान केंद्रों तक आवागमन के लिए सुगम सड़क की व्यवस्था करें।

निर्वाचन संबंधी कार्यो के लिए नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर जानकारी शीघ्र भेजें। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री राजन ने निर्देशित किया कि पुलिस विभाग सीमावर्ती राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक करें। निर्वाचन के लिए पुलिस डिप्लायमेंट प्लान तैयार कर जानकारी उपलब्ध कराएं।

फाइल चित्र

मतदान एवं मतगणना दिवस पर शराब की बिक्री पर रोक के आदेश जारी किए जाए। मतदान के दिन प्रदेश के समस्त संस्थानों में कार्यरत मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सके, इसके लिए अवकाश की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। मतदान के दिन मतदान कर्मियों के स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए जिला अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं निजी अस्पतालों में भी व्यवस्था की जाए।

श्री राजन ने कहा कि सभी विभाग निर्वाचन कार्यालय से प्रेषित की जाने वाली शिकायतों का 24 घंटे में निराकरण कर उसकी जानकारी उपलब्ध कराएं। कानून व्यवस्था की दैनिक रिपोर्ट एवं निर्वाचन आयोग द्वारा चाही गई जानकारी को समय-सीमा में भिजवाना सुनिश्चित करें। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग निर्वाचन की अधिसूचना से निर्वाचन की समाप्ति तक प्रदेश में पेट्रोल एवं डीजल की आपूर्ति बनाए रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

You missed

error: Content is protected !!