Spread the love

सीहोर/ आष्टा । विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन पत्र जमा करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई थी। नाम निर्देशन पत्र के अंतिम दिन 30 अक्टूबर 2023 को जिले की चारो विधानसभा से 48 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है। जिसमे बुधनी विधानसभा से 11, आष्टा से 16, इछावर से 16 तथा सीहोर विधानसभा से 05 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए है।

जिले की चारो विधानसभा से अब तक कुल 76 नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए है। इसमें बुधनी विधानसभा से 18, आष्टा से 25, इछावर से 23 तथा सीहोर विधानसभा से 10 नाम निर्देशन पत्र जमा किए गए है। नाम निर्देशन पत्रों की 31 अक्टूबर को संवीक्षा की जाएगी और 2 नवंबर तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। इसके पश्चात पूरे प्रदेश में 17 नवंबर को एक ही चरण में मतदान की प्रक्रिया संपन्न होगी। मतगणना 3 दिसंबर को होगी।

“आष्टा में 18 लोगो ने जमा किये नाम निर्देशन पत्र”

आष्टा विधानसभा से 18 लोगो ने अपने नाम निर्देशन पत्र जमा किये है। मिली जानकारी अनुसार आष्टा से जिन लोगो ने नाम निर्देशन पत्र जमा किये वे है,रघुनाथसिंह मालवीय (भाजपा),(कैलाश बगाना भाजपा से ओर निर्दलीय),गोपालसिंह इंजीनियर(भाजपा से),कमलसिंह चौहान(कांग्रेस से),देवकरण पहलवान(भाजपा से ओर निर्दलीय),अजय कुमार(आजाद समाज पार्टी),किशोरीलाल(समता समाज पार्टी)

अम्बाराम मालवीय(सपा),मनोहर पंडितिया(कांग्रेस से ओर निर्दलीय),राजेश सोलंकी(आप से ओर निर्दलीय),बरखा वर्मा(भाजपा से),पूजा(निर्दलीय),संतोष कुमार(निर्दलीय),बद्रीलाल कटारिया(बसपा),नरेशचंद्र(इंकलाब आजाद पार्टी),कमलसिंह(जन आवाज पार्टी),राजकुमार मालवीय(भाजपा) से नाम निर्देशन पत्र जमा किये है।

You missed

error: Content is protected !!