Spread the love

आष्टा । नगरीय प्रशासन के आदेश के तहत अचानक नपा आदेश के पालन में तहबाजारी बसूली टीम बाजार में सड़कों पर दुकान लगा कर, बैठ कर,हाथ ठेलों खोमचों वालो शब्जी फल फ्रुड आदि के दुकानदारों से पूर्व में पांच रुपये प्रतिदिन तह बाजारी शुल्क बसूल करती थी,जब ठेका हो जाता था तब ठेकेदार उक्त शुल्क बसूल करता था।

फाइल चित्र

कुछ माह पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद उक्त बसूली बन्द हो गई थी। अब आचार संहिता लगते ही नगरीय प्रशासन के आदेशों की तामील के तहत नपा का अमला तह बाजारी शुल्क की बसूली पांच रुपये रोज के बदले 6 माह का उक्त पूरा शुल्क (करीब 900 रुपये) बसूलने सड़को पर उतर आया है।

उक्त बसूली को लेकर सड़को पर खड़े रहकर अपना व्यापार करने वाले दुकानदारों में नाराजी है। उनका कहना है तह बाजारी रोज ही ली जाये वो 5 रुपये दे सकते है,लेकिन एक मुश्त 6 माह का शुल्क कैसे चुकाये। इसको लेकर नगरीय प्रशासन को ध्यान देना होगा।

You missed

error: Content is protected !!