Spread the love

आष्टा । 21 अक्टूबर से मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन पत्र जमा होने की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है ।नामांकन पत्र जमा होने के आज तीसरे दिन भी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष किसी भी प्रत्याशी ने कोई नामांकन पत्र जमा नहीं किया । वहीं अभी तक तीन दिनों में कुल 11 लोगों ने नामांकन पत्र यहां से प्राप्त किए हैं ।

आज तक जो लोग नामांकन पत्र ले गये उसमे भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी इंजीनियर गोपाल सिंह,वर्तमान विधायक रघुनाथ सिंह मालवीय,कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी कमलसिंह चौहान, आम आदमी पार्टी के राजेश कुमार, बसपा के बद्रीलाल कटारिया सहित कुल 11 लोगों ने नामांकन पत्र लिए है । कल दशहरा का अवकाश है। 25 अक्टूबर को कांग्रेस के प्रत्याशी कमलसिंह चौहान नामांकन पत्र जमा करेंगे।

You missed

error: Content is protected !!