Spread the love

“दो दिवसीय गरबा महोत्सव आज से मानस भवन में गूंजेगी डांडिये की गूंज”

शारदीय नवरात्रि पर्व के चलते नगर के मानस भवन परिसर में दो दिवसीय गरबा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। जो शुक्रवार 20 अक्टूबर एवं शनिवार 21 अक्टूबर को होगा ।ढोली तारो गरबा रास ओपन गरबा प्रतियोगिता की भव्य तैयारिया आयोजन समिति द्वारा की गई है।

एमपी 37 इवेंट्स ढोली तारो गरबा रास 3.0 प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष अमूल वेदमुथा, उपाध्यक्ष उज्जवल जैन ने बताया कि 20 अक्टूबर शुक्रवार को ओपन गरवा प्रतियोगिता रात्रि 8 बजे से प्रारंभ होगी। इंदौर की प्रज्ञा जैन इस ओपन गरबा प्रतियोगिता का शुभारंभ करने के लिए मां पार्वती की नगरी आष्टा में पधार रही हैं।

“पेरवाल आष्टा ग्रामीण ब्लाक अध्यक्ष नियुक्त”

मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ जी, मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप अहिरवार के निर्देश पर वही वरिष्ठ नेताओं की सहमति से तहसील आष्टा जिला सीहोर के ब्लाक अध्यक्ष आष्टा ग्रामीण के पद पर विक्रम पेरवाल को नियुक्त किया गया हैं।


श्री पेरवाल की नियुक्ति पर जिलाध्यक्ष कांग्रेस बलवीर तोमर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता कैलाश परमार, कांगेस सेवदाल अध्यक्ष राकेश राय, राष्ट्रीय सदस्य कांगेस हरपाल ठाकुर, ब्लाक अध्यक्ष आष्टा जितेन्द्र शोभाखेडी, ग्रामीण अध्यक्ष महेश मंुदीखेडी, वरिष्ठ नेता कमलसिंह चौहान, नरेन्द्र खंगराले, घनश्याम जांगडा, अर्जुनसिंह ठाकुर, जाहिद भाई गुडडु, अनारसिंह मेवाडा आदि अनेक कांग्रेस नेताओ ने बधाई प्रेषित की तथा वरिष्ठजनों का आभार व्यकत किया।

“अलीपुर दशहरा उत्सव समिति का कैलाश परमार मित्रमण्डल ने किया स्वागत”

आष्टा के बढ़ते क्षैत्रफल तथा बहुतायत में आसपास के गॉवो के निवासियों ने बेहकर शिक्षा, रोजगार तथा शासकीय कर्मचारीगण, अधिकारीगणो ने सुविधा पूर्ण आवास के लिए विगत दो-ढाई दशक से आष्टा को निवास हेतु श्रैष्ठ स्थान माना है, इसी कारण आष्टा जैसे तहसील स्तर के शहर में नया दशहरा मैदान पुराना दशहरा मैदान तथा अलीपुर दशहरा मैदान सहित तीनो स्थानो पर विजयादशमी उत्सव धुमधाम से मनाया जाता है।

अलीपुर दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष सतीश सिंगत हिन्दु उत्सव समिति अध्यक्ष पुरणमल नायक, पार्षद राजकुमार मालवीय, दशहरा उत्सव समिति के पूर्व अध्यक्ष राहुल चित्तौड़ा, दीपक परमार, पीरूलाल मालवीय, विजय राजपूत, रितेश विश्वकर्मा आदि का पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार एवं साथीगण जिला पंचायत सदस्य कमलसिह चौहान, पूर्व पार्षदगण सुभाष नामदेव, नरेन्द्र कुश्वाह, समाजसेवीगण राजेन्द्र ठाकुर, अर्जुन, अजय, शुभम शर्मा, संतोष मालवीय,

मोतीलाल मालवीय आदि ने सतीश सिंगत को अलीपुर दशहरा उत्सव समिति का अध्यक्ष बनने पर उन्हे साफा बांधकर एवं दुपट्टा पहना कर साथ ही समस्त समिति सदस्यो को मोतीमाला से स्वागत करते हुए पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने कहा कि अलीपुर विकासोन्मुखी होकर शहर आष्टा का अंग हैं, यहा पर सास्ंकृतिक, सामाजिक एवं धार्मिक गतिविधि बढ़ाने हेतु अलीपुर हिन्दु उत्सव समिति एवं दशहरा उत्सव समिति बधाई की पात्र हैं।

You missed

error: Content is protected !!