Spread the love

सीहोर । आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत प्रदेश के साथ ही जिले में भी 17 सितंबर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। आयुष्मान भव कार्यक्रम के दौरान अंगदान पंजीयन के लिए ऐप के माध्यम से नागरिकों का पंजीयन कराया गया। अंगदान पंजीयन के मामले में सीहोर जिला प्रदेश में प्रथम स्थान पर आया है। अंगदान पंजीयन के लिए सीहोर जिले से कुल 1951 नागरिकों ने ऐप के माध्यम से पंजीयन कराया।

कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने अंगदान के लिए अधिक से अधिक नागरिको को प्रेरित करते हुए कहा कि अंगदान महादान है। हर किसी को मृत्यु के बाद अपना अंगदान करना चाहिए। इससे अन्य जरूरतमंद लोगों को नया जीवन मिलेगा। उल्लेखनीय है कि आयुष्मान भवः कार्यक्रम के तहत जिलेभर में 17 सितंबर से अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम के तहत सभी विकासखण्डों में सेवा पखवाड़ा, आयुष्मान आपके द्वार 3.0, आयुष्मान सभा, आयुष्मान मेला और आयुष्मान ग्राम गतिविधियां आयोजित की गई।

You missed

error: Content is protected !!