Spread the love

आष्टा । सी एम ओ राजेश सक्सेना आदेशानुसार एवं सहयोगी संस्था एवीएस कंसल्टेंसी के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा एवं स्वच्छता पखवाड़ा स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 निकाय आष्टा को बेहतर रैंक पर लाने के लिए निकाय में स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जा रहा है जिसमे अलग-अलग दिनों में अलग-अलग गतिविधियां कराई गई।

आज दिनांक 1 अक्टूबर 2023 को श्रमदान की गतिविधि कराई गई जिसमें राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी को स्वच्छंजलि देने के लिए निकाय की समस्त कर्मचारी एवं समस्त जनप्रतिनिधि और नागरिकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया विगत कुछ माह से देखा जा रहा है कि निकाह द्वारा स्वच्छता को लेकर गंभीर रवैया अपनाया जा रहा है जिसमें शहर की स्वच्छता को उच्च स्तरीय करने के लिए अलग-अलग गतिविधियां कराई जाती हैं

चालानी कार्रवाई की जाती है अतिक्रमण की कार्रवाई की जाती है जिसमें शहर को साफ सुंदर बनाया जा सके श्रमदान सार्वजनिक क्षेत्र बस स्टैंड भोपाल नाका कन्नौद रोड काला तालाब कॉलोनी चौराहा पुराना बस स्टैंड आदि स्थानों पर स्वच्छता श्रमदान किया गया। इस अवसर पर सीएमओ राजेश सक्सेना पार्षद कमलेश जैन सलीम खान समस्त पार्षद गण

राहुल मालवीय एसआई विनोद सांगते ज्ञान सिंह बामनिया अकबर अंसारी योगी सक्सेना दरोगा अमरदीप सांगते राजेश, मनोज, जितेन्द्र सिंघन परमानन्द सांगते पप्पू खरे बनवारी पंवार समस्त नापा अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण और सफाई कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे ।

You missed

error: Content is protected !!