Spread the love

आष्टा। राजश्री कॉलेज ऑफ़ प्रोफेशनल स्टडीज आष्टा में आज एनएसएस स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार द्वारा मां सरस्वती व स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में एनएसएस के विद्यार्थियों द्वारा अनेक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी, जिसमें भाषण गायन एवं नृत्य शामिल है।

महाविद्यालय एनएसएस प्रभारी ओमप्रकाश मेवाड़ा द्वारा बताया गया कि राष्ट्र सेवा योजना भारत सरकार के युवा और खेल मंत्रालय की एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जिसे औपचारिक रूप से 24 सितंबर 1969 को शुरू किया गया था। एनएसएस का उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा के माध्यम से अपने व्यक्तित्व को विकसित करने के लिए अनुभव प्रदान करना है।

राष्ट्रीय सेवा योजना का आदर्श वाक्य है “मैं नहीं लेकिन तुम”। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस विद्यार्थियों द्वारा नगर में भ्रमण कर स्वच्छता रैली निकाली विद्यार्थियों ने स्वच्छता संबंधित नारे लगाकर नगर वासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।कार्यक्रम में महाविद्यालय विद्यार्थियों के साथ महाविद्यालय स्टाफ में संचालक बीएस परमार प्रभारी प्राचार्य अर्जुन परमार

एनएसएस प्रभारी ओमप्रकाश मेवाडा मीडिया प्रभारी मनोज कमलोदिया प्रहलाद मेवाड़ा श्रीमती रमा मेवाड़ा श्रीमती पुष्पा मेवाडा, राहुल सेन,भैयालाल वर्मा, द्वारका प्रसाद करमोदिया श्रीमती पूजा मेवाड़ा पूजा परमार श्रीमती सविता बैरागी, मनीष सोलंकी, अखिलेश सक्सेना श्रीमती दीपिका जाधव, रविन्द्र प्रजापति, हिमांशी झावर, रवि मेवाड़ा, शिवराम परमार, बहादुर सिंह अरविंद यादव व रीना यादव आदि उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!