Spread the love

श्री नेमिनाथ जिन मन्दिर सांई कालोनी की जलयात्रा कल

आष्टा/सीहोर । पर्वाधिराज दशलक्षण पर्व की आराधना पूर्ण भक्ति भाव के साथ श्रावक श्राविकाओं द्वारा नित्य की जा रही है , पर्व की आराधना के साथ जिन मंदिरों की जलयात्रा प्रारम्भ हो गई है । उसी कड़ी में कल दिन सोमवार 25 सितम्बर दोपहर 1 बजे से नगर की साई कॉलोनी में स्थित नव निर्मित श्री नेमिनाथ जिन मन्दिर के पंचकल्याणक के पश्चात प्रथम बार नेमिनाथ जिन मन्दिर से जलयात्रा निकाली जाएगी । विधिनायक नेमिनाथ भगवान को रजत पालकी में विराजित कर नगर भृमण कराया जाएगा, शोभायात्रा में पूज्य मुनि श्री मार्दव सागर जी महाराज ससंघ एवं आर्यिका श्री चरण मति माता जी ससंघ का पावन सानिध्य प्राप्त होगा,
दिगम्बर जैन समाज के अध्यक्ष आनन्द जैन एवं महामंत्री कैलाश चंद जैन चित्रलोक एवं श्री नेमिनाथ जिन मन्दिर सेवा संघ ने जलयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में पधारने की विनती समाज जनों से की है ।

“दिगंबर जैन समाज ने पर्यूषण महापर्व पर धूप खे कर धूप दशमी पर्व मनाया,सुगंध दशमी पर्व की चहूं और महक उठती है — चरण मति माताजी

सुगंध दशमी पर्व का अपना विशेष महत्व है। इस पर्व पर न केवल भगवान के समक्ष अपितु साधु -संतों एवं मां जिनवाणी के समक्ष भी धूप अर्पित करते हैं। इससे धर्म की आराधना एवं महत्व से आज की पीढ़ी को भी अपने पर्व एवं धर्म की परंपरा का बोध होता है। पर्यूषण पर्व के दौरान दस धर्म का विशेष महत्व है जिसे दसलक्षण भी कहते हैं। उक्त बातें श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर चातुर्मास हेतु विराजित आर्यिकारत्न चरण मति माताजी ने कहीं।

रविवार 24 सितंबर को नगर के सभी दिगंबर जैन मंदिरों एवं आराधना स्थलों पर धूप दशमी का पर्व बड़े हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया । पर्यूषण पर्व के छटे दिन सुगंध दशमी पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंदिरों में पहुंचकर भगवान की प्रतिमाओं ,जिनवाणी माता एवं मुनि मार्दव सागर महाराज तथा आर्यिका रत्न चरण मति माताजी ससंघ के समक्ष धूप अर्पित की।नगर के अरिहंतपुरम अलीपुर मंदिर में चातुर्मास हेतु विराजित मुनि मार्दव सागर महाराज एवं किला मंदिर पर चातुर्मास हेतु विराजित आर्यिकारत्न चरण मति माताजी ससंघ सानिध्य में सुगंध दशमी पर्व मनाया गया।

भाजपा के महाकुंभ में सीहोर जिले से सैकड़ो वाहनों से भोपाल पहुंचेंगे 1220 बूथों के कार्यकर्ता,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यकर्ताओ को मिलेगा मार्गदर्शन,महाकुंभ से होगा विधानसभा चुनाव का शंखनाद

देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में सोमवार को प्रातः 11 बजे भोपाल के जंबूरी मैदान पर भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओ का महाकुंभ शुरू होगा। सीहोर जिले के 1220 बूथों के सैकड़ो कार्यकर्ता महाकुंभ में पहुचेंगे। सीहोर जिला भाजपा अध्यक्ष श्री रवि मालवीय ने सभी 1220 बूथों के कार्यकर्ताओं से भोपाल अधिक से अधिक संख्या में पहुचने की अपील की है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की आज 25 सितम्बर सोमवार को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। भाजपा जिलाध्यक्ष श्री रवि मालवीय के नेतृत्व में जिले के सभी 19 मंडलो के 1220 बूथों से हजारो कार्यकर्ता, पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि सैकड़ो वाहनों से भोपाल पहुंचेंगे। सीहोर जिले से सभी कार्यकर्ता प्रातः 7 बजे भोपाल के लिये रवाना होंगे।

श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री करेंगे संबोधित (फाइल चित्र)

“प्रथम पूज्य भगवान गणेश जी की पूजन,दर्शन,आशीर्वाद ले कर विजय दशमी उत्सव समिति ने शुरू किया कार्य,आज से धन संग्रहण की हुई शुरआत”

आज से विजयदशमी उत्सव समिति ने दशहरा-2023 को लेकर कार्य शुरू किया। आज दोपहर में विजयदशमी उत्सव समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष सुनील कुशवाह ने सापत्नि नगर के प्राचीन गणेश मंदिर में सकल समाज,हिन्दू उत्सव समिति एवं विजय दशमी उत्सव समिति के समस्त वरिष्ठ जनों के साथ पहुच कर भगवान श्रीगणेश जी की पूजन दर्शन कर उनका आशीर्वाद लिया एवं दशहरा के पर्व में पधारने,सभी पर आशीर्वाद एवं कृपा करने,सभी कार्य सआनन्द सम्पन्न हो कि कृपा करने की अर्जी बप्पा के चरणों मे मुख्य संरक्षक के रूप में सभी पर कृपा करने की पाती भगवान गणेश जी के चरणों मे अर्पित की।

आज दोपहर में दशहरे के अध्यक्ष सुनील कुशवाह-श्रीमती रेखा सुनील कुशवाह सभी वरिष्ठजनों के साथ ढोल ढमाके के साथ गणेश मंदिर पहुचे भगवान के दर्शन पूजन कर प्रसाद अर्पित कर वितरण किया। इस अवसर पर सकल समाज,हिन्दू उत्सव समिति,दशहरा समिति के अनिल श्रीवास्तव, सुरेश सुराणा,सुशील संचेती पत्रकार, अनिल सोनी गबू, संजय सोनी बंटू,नारायण मुकाती, राजेश भैया कुशवाहा,अशोक कुशवाहा, आनंद गोस्वामी पंकज यादव, कुशलपल लाला,मनीष डोंगरे, मनीष धरवा,विशाल चौरसिया, तेजपाल मुकाती, भैया नरेश माथुर, मुकेश नामदेव,योगी सक्सेना,टोनी कोठारी, सीटू सिलाकारी, सुनील प्रजापति, सतीश मुकाती, रोहित सोनी डासानिया, गोपाल शर्मा,भुरू मुकाती,कैलाश सोनी पांचम,मुकेश नामदेव, बलवीर ठाकुर, अमूल वेदमुथा, गोपाल कुशवाहा, पप्पू कुशवाह सहित बड़ी संख्या में समिति के सदस्य उपस्थित थे।

“पर्यूषण पर्व के छठवें दिवस उत्तम संयम धर्म की पूजा अर्चना की गई
सुगंध दसमी पर्व पर सीहोर में श्रद्धालुओं ने मंत्रोचारण के साथ धूप अर्घ समर्पित कर मनाया”

पर्यूषण पर्व महाधिराज के पावन अवसर पर श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मंदिर छावनी में प्रातः श्री जी के अभिषेक शांति धारा नित्य नियम पूजा अर्चना कर दस लक्षण धर्म के छठवें धर्म उत्तम संयम धर्म मंडल विधान की पूजा अर्चना पंडित प्रकाश जैन के निर्देशन मे श्रावक श्राविकाओ ने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर धर्म लाभ अर्जित किया । दोपहर में सुगंध दसमी पर्व पर श्री चंद्र प्रभु दिगंबर जैन मंदिर सिथत कस्बा मे श्रावकश्राविकाओ ने पंडित प्रकाश जैन के निर्देशन मे श्रद्धालुओं ने विधि विधान से श्री जी के अभिषेक शांति धारा नित्य नियम पूजा अर्चना कर सुगंध दसमी पूजा अर्चना कर अर्घ धूप समर्पित कर अनुष्ठान संपन्न किया। दस लक्षण उत्तम संयम धर्म विधान मंडल एवं विश्व शांति महायज्ञ व द्वितिय शांति धारा करने का सोभागय महेन्द्र कुमार, विजय कुमार,संजय, प्रकाश जैन दिवड़िया परिवार को प्रापत हुआ।


शांतिधारा कर्ता प्रदीप कुमार,श्रीमति सरोज,श्री दीपक कुमार ,श्रीमति ज्योति,प्रयक,प्रतीक,अमन,अमित श्रीमति दीपाली,श्रीमति गुणमाला ,श्रीमति सोमा देवी,मनीष श्रीमति सुचिता,आदि , अक्षत, जैन लिलेहरिया परिवार। सो धर्म इंद्र प्रथम स्वर्ण कलश अभिषेक श्रीमति सुशीला देवी श्रीपाल जी ,ललित श्रीमति निर्मला,संभव रुचि, समयक ,शानवी जैन लिलेहरिया परिवार सिहोर । चार प्रमुख इंद्र के रूप में संभव ललित जैन लिलेहरिया परिवार श्रीपाल जी मेहतवाड़ा बाले प्रदीप कुमार दीपक कुमार जैन लिलेहरिया परिवार वीरेन्द्र कुमार श्री संस्कार,यथार्थ गुदरी परिवार
आरती कर्ता वीरेन्द्र श्रीमति सपना संस्कार यथार्थ गुदरी परिवार को सोभागय प्रापत हुआ। संध्या को गुरू भक्ति संगीतमय महाआरती विल्सन जैन एंड पार्टी द्वारा प्रस्तुति दी गई।

“बाबा रामदेव दशमी पर मंदिरों में हुए धार्मिक अनुष्ठान, प्रतिभाएं हुई सम्मानित”

संपूर्ण नगर सहित आष्टा अंचल में बाबा रामदेव जी की दशमी के अवसर पर विभिन्न मंदिरों द्वारा मंदिर परिसर को दुल्हन सा सजाकर भगवान रामदेव बाबा की मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना की। वहीं अनेक धार्मिक अनुष्ठान भी संपन्न हुए। नगर के वार्ड क्रमांक 15 स्थित इंदिरा काॅलोनी में नाथ समाज द्वारा रामदेव बाबा की दशमी के अवसर पर हवन किया गया, वहीं सुसज्जित डोल में भगवान को विराजित कर जुलूस काॅलोनी में निकाला गया।

इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, पार्षद तेजसिंह राठौर, रवि शर्मा, रुपेश राठौर, मंजीतसिंह राजपूत सहित नाथ समाज के लोगों ने भगवान रामदेव बाबा की आरती कर आशीर्वाद प्राप्त किया। वहीं गल चैराहा पर बाबा रामदेव को आकर्षक वस्त्र पहनाकर धार्मिक अनुष्ठान संपन्न हुआ। यहां भी विधायक प्रतिनिधि अपने साथियों के साथ बाबा के दर्शनार्थ पहुंचे।


प्रतिभाओं का हुआ सम्मान – बाबा रामदेव की दशमी के अवसर पर माली समाज द्वारा सेमनरी रोड़ स्थित साहू धर्मशाला में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें विधायक रघुनाथसिंह मालवीय,

विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा सहित समाज के वरिष्ठजन मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद थे। शिक्षा सहित अन्य क्षैत्रों में अपनी प्रतिभाओं के दम पर परिवार सहित समाज का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावानों का प्रतिक चिन्ह व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया।

सांई कालोनी स्तिथ बाबा रामदेव मंदिर में रामदेवजी की दशमी पर आज प्रातः अभिषेक,12 बजे आरती,दोपहर में महिला मंडल द्वारा भजन कार्यक्रम हुए। रात्रि में महाआरती,56 भोग का कार्यक्रम सम्पन्न हुए। नपा में विधायक प्रतिनिधि श्री रायसिंह मेवाडा,वार्ड पार्षद श्रीमती लता मुकाती,कालू भट्ट महाआरती में शामिल हुए एवं दर्शन आरती का लाभ लिया।


पुजारी श्री रूपकिशोर जी का मंदिर समिति के राजा पारख,उमेश पांडे,सुशील संचेती, पार्षद कल्लु मुकाती,दशरथसिंह मेवाडा,मंजीत सरदार ने सम्मान किया।

error: Content is protected !!