Spread the love

आष्टा। नगरपालिका द्वारा अलीपुर क्षैत्र का प्रसिद्ध मार्ग मेन रोड़ से मार्टिनेट स्कूल, जैन मंदिर रोड़ होकर दूध डेयरी के समीप निकलने वाले मार्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। उक्त मार्ग वर्षो पुराना बना होने के कारण अनेक स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसके कारण बारिश के समय राहगीरों को आवागमन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था। वहीं इस मार्ग पर दिगंबर जैन समाज का श्री चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर एवं अलीपुर मार्टिनेट स्कूल होने से इस मार्ग पर यातायात अधिक रहता है। नागरिकगण बायपास मेन रोड़ पर यातायात अधिक होने के कारण इसी मार्ग से अपना आवागमन करते है।

अलीपुर क्षैत्र का यह मार्ग मुख्य मार्ग है। इस आशय के विचार विधायक व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने दूध डेयरी से जैन मंदिर-ईदगाह होते हुए मेन रोड़ पर मिलने वाले क्षतिग्रस्त मार्ग का भूमिपूजन करते हुए व्यक्त किए। उक्त कार्य का भूमिपूजन विधायक व नपाध्यक्ष प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ राजेश सक्सेना, वार्ड पार्षद डाॅ. सलीम, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि भूरू खां, पार्षदगण राजकुमार मालवीय, कमलेश जैन, जाहिद गुड्डू, अतीक कुरैशी द्वारा संयुक्त रूप से विधि-विधान व मंत्रोच्चार के साथ किया गया। विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि मेन रोड़ से दूध डेयरी तक जाने वाला लगभग 1 किलोमीटर लंबाई का यह मार्ग लगभग आधा दर्जन काॅलोनी को जोड़ने का काम करता है।

उक्त मार्ग वर्षो पुराना होने से अनेक स्थानों से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसका नगरपालिका द्वारा लगभग 25 लाख 59 हजार रूपये की लागत से पूर्ण होगा। भूमिपूजन अवसर पर जुगलकिशोर मालवीय, सुमित मेहता, पंकज नाकोड़ा, राहुल नायक, दिनेश सोलंकी, अनिल मालवीय, निखिल मालवीय, लखनलाल मालवीय, सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, उपयंत्री पीके साहू, आशीष बैरागी, सारिफ खां, बाबू देव्वाल, फेजान मियां, राजा मियां, आकाश चैहान, मनीष किल्लोदिया, लखन प्रजापति, श्यामलाल यादव, साहिल खान, रितेश विश्वकर्मा, रिंकू अंसारी आदि मौजूद थे।

error: Content is protected !!