Spread the love

आष्टा। चुनाव के दौरान नगर के नागरिकों से जो वादा किया था, वह वादे हर संभव प्रयास करके परिषद की एकजुटता से किए जाएंगे। नगर का कोई भी कोना विकास से अछूता नही रहेगा। नगर को एक बहुत बड़ी सौगात कायाकल्प योजना के तहत मिली है। जिसके तहत नगर के क्षतिग्रस्त मार्ग है उन पर डामरीकरण का कार्य कराया जाएगा, वहीं कुछ काॅलोनियों में कच्चे मार्ग है उन पर सीसी रोड़ बनाकर आवागमन को व्यवस्थित कराया जाएगा। वर्तमान नगर सरकार विकास करने वाली सरकार है । इस आशय के विचार नपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने वार्ड क्रमांक 5, 6, 8 एवं 9 के मध्य स्थित कसाईपुरा चैराहा का सीसीकरण कार्य के भूमिपूजन अवसर पर व्यक्त किए।

विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त चैराहा लगभग 7500 वर्गफिट क्षैत्रफल में फैला है जिसका 7 लाख 73 हजार रूपये की लागत से पूर्ण रूप से सीसीकरण होगा। यह चैराहा वार्ड क्रमांक 5, 6, 8, 9 इन चारों वार्डो का मुख्य चैराहा है जो चारों वार्डो की काॅलोनियों को जोड़ने का काम करता है। उक्त कार्य का भूमिपूजन विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ राजेश सक्सेना, पार्षदगण अतीक कुरैशी, शेख रईस, मेहमूद अंसारी, आरिस अली, रवि शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कचरा रोड़ पर डालने पर होगा अर्थदंड – भूमिपूजन के पूर्व नपा के तेज तर्राट व कर्मशील सीएमओ राजेश सक्सेना ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि उक्त चैराहा पर पूर्व में कचरा नागरिकों द्वारा फेंका जाता था, जिसके कारण राहगीरों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

अब चूंकि चैराहे का सीसीकरण कर व्यवस्थित किया जा रहा है, अगर कोई कचरा फेंकते पाया गया तो ऐसे नागरिकों के विरूद्ध 100 रूपये अर्थदंड कर चालानी कार्यवाही की जाएगी। भूमिपूजन अवसर पर सुमित मेहता, आशीष बैरागी, अमरदीप सांगते, राजेश घेंघट, सन्ना पटेल, मोहम्मद इस्माईल, तस्लीम कुरैशी, मेहफूज किराना, इरफान कबाड़ी, डाॅ. जुबैर खान, डाॅ. साजिद अली, डाॅ. हसीब, सेफू कुरैशी, पप्पू कुरैशी, शेख असलम, तारीक मेहमूद, सगीर अली, चांद मियां, नवेद अली, अमान अली, मंगतू कुरैशी, मेहमूद कुरैशी, खाजू कुरैशी, शब्बीर कुरैशी सहित बड़ी संख्या में नागरिकगण मौजूद थे।

error: Content is protected !!