Spread the love

आष्टा। नगरपालिका द्वारा नागरिकों की मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखते हुए नगर के धार्मिक स्थलों की सुंदरता का भी ध्यान रखा जा रहा है। इसी के चलते विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड पार्षद तेजसिंह राठौर द्वारा वार्ड क्रमांक 15 स्थित इंदिरा काॅलोनी में मां लालबाई फूलबाई माता मंदिर परिसर में एवं दुकानों के सामने सुंदरता की दृष्टि से पेबर्स का निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।


उक्त कार्य का भूमिपूजन विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, वार्ड पार्षद तेजसिंह राठौर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। मंदिर के पुजारी दुर्गादास बैरागी द्वारा पूर्ण विधि-विधान एवं मंत्रोच्चार के साथ भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न कराया। विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि मां लालबाई-फूलबाई से संपूर्ण नगर की आस्था जुड़ी है, यह एक प्राचीन चैतन्य स्थान है। विधायक प्रतिनिधि श्री मेवाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के सामने स्थित परिसर में लगभग 2 लाख 50 हजार रूपये की लागत से उच्च गुणवत्ता के पेबर्स स्थापित किए जाएंगे।

पेबर्स स्थापन का कार्य पूर्ण होने से मंदिर पृष्ठ भाग से सुंदर व यहां का स्थान व्यवस्थित होगा, वहीं मंदिर परिसर में मौजूद दुकानों पर आने वाले ग्राहकों को भी सुविधा होगी। इस अवसर पर दुर्गादास बैरागी, राजेश बजाज, देवबगस मेवाड़ा, दिलीप श्रीवास्तव, भैरूसिंह मालवीय, निर्मल मालवीय, दरियावसिंह मालवीय, फूलसिंह मालवीय, मुकेश मालवीय, अर्जुनसिंह ठाकुर, भगवानसिंह बैरागी, नर्मदा मेवाड़ा, विजय मेवाड़ा प्रदीप कुशवाहा मनीष कालोदिया मौजूद थे।

error: Content is protected !!