Spread the love

आष्टा । स्थानीय टैलेन्ट इनोवेटिव हायर सेकेंडरी स्कूल,श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम के साथ सदैव सांस्कृतिक गतिविधियों में भी अग्रणी रहा है।इसी संदर्भ विगत सप्ताह शिक्षक दिवस,श्री कृष्णजन्माष्टमी पर्व पर विद्यालय में चार दिवसीय सांस्कृतिक महोत्सव का आयोजन किया गया।

जिसमें स्कूल के छात्र-छात्राओं द्वारा अनेक रंग-बिरंगे,मनभावन गरिमापूर्ण कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। प्री-प्राइमरी व प्राइमरी कक्षा समूह की शिक्षिका विंग हेमलता चौहान,मंजुला माहेश्वरी, तहमीना खान,विश्रांति गुप्ता,शीतल प्रजापति, रानी वर्मा,मधु विश्वकर्मा ने नौनिहालों में फैंसी-ड्रेस,पोस्टर,मटकी सजाओ,श्री कृष्ण बनों व नृत्य प्रतियोगिता के अनेक कार्यक्रमों से आयोजन की छटा को मनोहारी बनाया।

मिडिल व हाई स्कूल के प्रभारी शिक्षक समूह सीमा जोशी,ज्योति रामानी,पूजा ठाकुर,हनी यादव,ज्योति शुक्ला,योगिता पाटीदार, लकी जायसवाल ने श्री कृष्णजन्मोत्सव नाटिका,सांस्कृतिक नृत्य सहित अनेक लुभावनी प्रस्तुतियां विद्द्यार्थियो द्वारा करवाई गई। रुचि मनकोडी,हिना बैरागी ,नंदकिशोर विश्वकर्मा,गणेश दुबे ,अजय निमोरिया,जितेंद्र खत्री,सर ने हायर सेकंडरी छात्र-छात्राओं को अपना मार्गदर्शन देकर

देश-भक्ति,पर्यावरण संरक्षण व हमारे सपनों का भारत जैसे विषयों पर अत्यंत प्रभावी व सफल मंचन करवाया।विद्द्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने भी अतिउत्साहित रूप से उक्त कार्यक्रमों में अपना श्रेष्ठप्रदर्शन किया साथ ही अपने प्रिय व सम्मानित शिक्षकों को मंच पर बड़े ही आदर सहित मंत्रोच्चार व उन पर पुष्पवर्षा कर सभी का बहुमान व अभिनंदन किया एवं प्रतीक चिन्ह व उपहार देकर उनका आशीर्वाद लिया।

समग्र सफल संयोजन आफिस स्टाफ टी एन शुक्ला,पवन मेवाड़ा,राहुल वर्मा,अरुणा ठाकुर व संध्या जायसवाल ने किया। संस्था के प्राचार्य सुदीप जायसवाल ने भगवान श्रीकृष्ण,भारतीय संस्कृति,शिक्षकों के व्यक्तित्व व राष्ट्रनिर्माण में महत्व पर प्रकाश डालते हुए सटीक सफल मंचन व

प्रभावी प्रस्तुतिकरण के लिए सभी विद्द्यार्थियो को आत्मीय बधाई व स्नेहाशीष प्रदान करते हुए सभी सहयोगियों के प्रति आभार प्रकट किया।इस अवसर पर विद्द्यार्थियो सहित उनके अभिभावक व अन्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन कक्षा 11 व 12 के विद्द्यार्थियों ने सम्मिलित रूप से किया।

error: Content is protected !!