Spread the love

आष्टा । आष्टा विधानसभा क्षेत्र के सिद्धिकगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत जसमत के ग्राम देमत एवम ग्राम पंचायत देवनखेड़ी के ग्राम मोरूखेड़ी में अनेकों विकास कार्यों की घोषणा कर शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष इंजी गोपालसिंह ने आज
ग्राम मोरूखेडी में सम्मान कार्यक्रम में अपने उद्बोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा मध्यप्रदेश की प्रत्येक पंचायत को आदर्श पंचायत बनाने के प्रयास में लगे हैं । प्रदेश और देश की भाजपा की सरकारों ने जो विकास किया है वो किसी से छुपा नहीं है । आज अनेकों योजनाएं चलाई जा रही है और देश और प्रदेश प्रगति पथ पर आगे बड़ रहा है । जिला पंचायत अध्यक्ष ने ग्राम पंचायत देवनखेड़ी में 5 लाख रूपये से घाट निर्माण , ग्राम मोरूखेड़ी 25 लाख में मांगलिक भवन निर्माण

कार्य का भूमिपूजन किया एवम् इसी क्रम में 5 लाख रूपये के विकास कार्यों की घोषणा ग्राम पंचायत जसमत के ग्राम देमत में जोगनी माता मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए की। इस अवसर पर अरुण श्रीवास्तव,पूर्व जनपद सदस्य वीरेन्द्र सिंह ठाकुर, लक्ष्मी नारायण वर्मा जनपद सदस्य महेंद्र सिंह ठाकुर , राजेन्द्र सिंह, मांगीलाल पाटीदार, उदय सिंह सरपंच बापचा, दिलीप सिंह जसमत, सरपंच दुलीचन पाटीदार,रंजना मूंदड़ा, अनार सिंह दरबार देमत, राजेंद्र धारवा, लखन सिंह ठाकुर देवनखेड़ी, विक्रम सिंह मालवीय सरपंच, रंजीत सिंह, भागीरथ सिंह किसान मोर्चा डा चन्दर सिंह, उदय सिंह,रेवाराम पटवा, राजू सोलंकी ,हेमंत पटेल अनार सिंह दरबार, बहादुर सिंह, सहित भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता गण एवं जसमत,देमत, मोरूखेड़ी देवनखेड़ी आदि ग्रामों के जनप्रतिनिधि ग्रामीण जन शासकीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे ।

error: Content is protected !!