Spread the love

आष्टा। पटवारियों की हड़ताल के दूसरे दिन सभी पटवारी प्रातः खेड़ापति हनुमान मंदिर पहुचे। हड़ताली पटवारियों ने हनुमान दादा के चरणों मे अपनी मांगों का ज्ञापन समर्पित कर हनुमान दादा से विनती की की है प्रभु सरकार को सद्बुद्धि दो ताकि वे हमारी सभी मांगे पूर्ण करें।

हमारी मांगे पूरी करे सरकार

स्मरण रहे मप्र पटवारी संघ के आव्हान पर आष्टा अनुविभाग के आष्टा एवं जावर तहसील के सभी 71 पटवारी अपनी मांगों को लेकर कल से अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल पर चले गये है। पटवारी संघ आष्टा एवं जावर के अध्यक्ष जय प्रकाश मेवाडा ओर विजेन्द्रसिंह ठाकुर के नेतृत्व में हड़ताली पटवारियों ने प्रदर्शन कर जम कर नारेबाजी की उसके बाद तहसीलदार नीलम परसेंडिया को ज्ञापन सौपा एवं सभी ने तहसील में अपने अपने बस्ते जमा कर दिये।

खेड़ापति सरकार के चरणों मे पटवारियों का मांग पत्र

पटवारियों की मांग है कि उनका वेतनमान 2800 किया जाये, यात्रा,स्टेशनरी,अतिरिक्त हल्के का भत्ता बढ़ाया जाये । पटवारी संघ के सभी सदस्य आज खेड़ापति पहुचे,वहां हनुमान चालीसा का पाठ किया और खेड़ापति सरकार को मांगो का प्रार्थना पत्र सोपा

दादा की शरण मे हड़ताली पटवारी

एवं भगवान से प्रार्थना की गई कि भगवान शासन को सद्बुद्धि प्रदान करें कि वे शीघ्र पटवारी संघ की मांगों को पूरा करें ताकि पटवारी पुनः अपने कार्य पर संलग्न होकर कार्यरत हो सके । हड़ताली पटवारी तहसील परिसर में टेंट लगा कर धरना भी दे रहे है। इस अवसर पर सभी पटवारी उपस्तिथ थे।

हनुमान चालीसा का पाठ

इस अवसर पर पटवारी संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश मेवाडा, जितेंद्र ठाकुर, संजय वर्मा, अमित श्रीवास्तव, गजराज वर्मा, राजेंद्र मालवीय, विजय प्रजापति, सतीश मालवीय, निलेश तिवारी, देवेंद्र परिहार, जीवन सिंह मेवाडा, आशीष सांतले, राजेश मेवाड़ा,मनोज परमार, सुरेंद्र सूर्यवंशी, पूजा गुप्ता, निक्की चौहान सहित अन्य सभी पटवारी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!